NEET UG Admit Card 2021 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार (6 सितंबर, 2021) को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) 2021 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होंने वाले है, वे NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा 6 सितंबर को परीक्षा स्थगित करने की मांग करने वाली याचिकाओं पर विचार करने से इनकार करने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया गया है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा 12 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
Direct link to download here
- सबसे पहले NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध नीट यूजी एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- एडमिट कार्ड की जांच करें और इसे डाउनलोड कर लें।
- आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि, “उम्मीदवार को एनटीए वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और दिए गए केंद्र पर परीक्षा के लिए तारीख और समय पर परीक्षा देनी होगी जैसा कि उनके एडमिट कार्ड में दर्शाया गया है। किसी भी उम्मीदवार को उसके / उसके एडमिट कार्ड में आवंटित तिथि और समय के अलावा परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”