NEET PG Result 2021 Declared: नीट पीजी परीक्षा का परिणाम nbe.edu.in पर घोषित, ऐसे करें चेक

0

NEET PG Result 2021 Declared: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा परिणाम एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर उपस्थित उम्मीदवारों द्वारा चेक किया जा सकता है।

NEET PG Result 2021

इस साल यह परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित होने वाली थी, जिसे देश भर में COVID-19 मामलों की दूसरी लहर बढ़ने के कारण स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद यह परीक्षा 11 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए लिंक से परिणामों की जांच कर सकते हैं।

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेस ने ट्विटर पर नोटिस जारी करते हुए कहा है कि एनबीईएमएस (NBEMS) ने नीट पीजी 2021 के रिजल्ट घोषित कर दिए हं। परिणामों का विस्तृत ब्योरा और रैंक भी जल्द ही जारी की जाएगी। जनरल कैटेगरी के छात्रों को 50वीं पर्सेंटाइल हासिल करना जरूरी होगी, जबकि रिजर्व कैटेगरी के लिए 40वीं पर्सेंटाइल लाना होगा।

रिजल्ट चेक करने के लिए सीधा लिंक

सामान्य वर्ग के लिए इस वर्ष कट ऑफ स्कोर 800 में से 302 है, एससी / एसटी / ओबीसी वर्ग के लिए 800 में से 265 है और यूआर-पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 800 में से 283 है। न्यूनतम योग्यता / पात्रता मानदंड सामान्य के लिए 50 प्रतिशत है। श्रेणी के छात्र, एससी / एसटी / ओबीसी के लिए 40 प्रतिशत और यूआर-पीडब्ल्यूडी के लिए 45 प्रतिशत।

हालांकि, अखिल भारतीय 50 प्रतिशत कोटा सीटों के लिए रैंक और योग्यता की स्थिति अलग से घोषित की जाएगी। राज्य कोटे की सीटों के लिए अंतिम मेरिट सूची / श्रेणी-वार मेरिट सूची राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा उनकी योग्यता / पात्रता मानदंड, लागू दिशानिर्देशों / विनियमों और आरक्षण नीति के अनुसार तैयार की जाएगी।

Previous articleथप्‍पड़ के बाद अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर अंडा फेंककर किया गया हमला, वीडियो वायरल
Next article“I seek forgiveness”: Another apology by visibly shaken Navika Kumar after using derogatory term for Rahul Gandhi during Times Now’s “Cong Comedy Of Errors” debate