NEET-JEE Main Exam 2020: दिल्ली कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार (28 अगस्त) को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए और NEET-JEE Main परीक्षा स्थगित करने की मांग करते हुए शिक्षा मंत्रालय के बाहर धरना दिया। शहर इकाई के प्रमुख चौधरी अनिल कुमार के नेतृत्व में दिल्ली कांग्रेस इकाई के कार्यकर्ता यहां शास्त्री भवन के पास एकत्र हुए, जहां शिक्षा मंत्रालय है और नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए। हालांकि, उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “सरकार की विफलताओं के कारण ‘नीट-जेईई छात्रों’ की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। सरकार को सभी हितधारकों की बात सुननी चाहिए और आम सहमति से फैसला लेना चाहिए।”
NEET-JEE aspirants’ safety should not compromised due to the failures of the Govt.
Govt must listen to all stakeholders and arrive at a consensus.#SpeakUpForStudentSafety pic.twitter.com/Y1CwfMhtHf
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2020
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “कोरोना के बढ़ते संक्रमण के माहौल में नीट, जेईई परीक्षा देने जाने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिवावकों की बात सुनना जरूरी है। ये बच्चे देश के भविष्य हैं। छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा न कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से।”
@PMOIndia , @DG_NTA , @DrRPNishank , at least some things should be beyond politics. #SpeakUpForStudentSafety
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 28, 2020
सुबह भी राहुल गांधी ने लोगों से छात्रों की सुरक्षा के लिए देशव्यापी विरोध में शामिल होने की भी अपील की। उन्होंने कहा, “लाखों पीड़ित छात्रों के साथ अपनी आवाज को एकजुट करें। सुबह 10 बजे से छात्रों की सुरक्षा के लिए बोलें। आएं सरकार को छात्रों की बात सुनवाएं।”
बता दें कि, नीट, जेईई परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर देशभर में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है, जो कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बीच सितंबर के महीने में आयोजित किया जाना निर्धारित है। इस बीच, परीक्षाएं स्थगित करने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से शास्त्री भवन के बाहर धरने पर बैठे हैं।
Speaking up for the safety of our students, leaders and workers of @INCKerala led by @MullappallyR urge the BJP Govt to step back from its decision to conduct exams during Covid-19 pandemic and listen to the voice of students. #SpeakUpForStudentSafety pic.twitter.com/G4R3xWqTCT
— नवादा जिला कांग्रेस आईटी सेल (@NawadaINC) August 28, 2020
छात्र हमारा भविष्य है एक बेहतर भारत निर्माण के लिए आप हमारे लिए महत्वपूर्ण है केंद्र सरकार द्वारा JEE-NEET परीक्षा को लेकर जो भी निर्णय लिया जाए उसमें आप छात्रों की सहमति जरूर होनी चाहिए : कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी#SpeakUpForStudentSaftey pic.twitter.com/fNK1cBdAwj
— UP Congress (@INCUttarPradesh) August 28, 2020
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल एकजुटता व्यक्त करने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से मिले। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा सरकार को कोविड-19 के दौरान सुरक्षा और आवाजाही के बारे में चिंतित छात्रों की आवाज सुननी चाहिए। सरकार को जेईई और नीट परीक्षाओं पर निर्णय लेने से पहले उन्हें सुनना चाहिए।
देश भर के छात्रों की आवाज़ को जोर-शोर से उठाने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस का सँघर्ष जारी है..
इसी क्रम में @Haryana_YC की ओर से जींद में NEET एवं JEE की परीक्षा को स्थगित कराने के लिए प्रदर्शन किया..#AntiStudentNarendraModi #AntiStudentsModiGovt pic.twitter.com/sHRmbNMlJa
— Youth Congress (@IYC) August 27, 2020