CBSE 10th, 12th Compartment Exam 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित होने तक छात्रों का एक समूह 2020-2021 कॉलेज में दाखिला के लिए समय सीमा में विस्तार की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। कंपार्टमेंट परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जा सकते हैं।
छात्रों ने अपनी याचिका में कहा है कि अधिकांश कॉलेजों ने 31 अगस्त तक दाखिला करने का फैसला किया है। इसलिए कंपार्टमेंट परीक्षा देने के इच्छुक छात्र 2020-21 के वर्ष में कॉलेजों में दाखिला नहीं ले पाएंगे। बता दें कि, कॉलेज में दाखिले की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गई है। छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट से ये भी गुहार लगाई है कि CBSE को कंपार्टमेंट परीक्षा के पेपर की जांच के तरीके बदलने पर भी गौर करना चाहिए।
बता दें कि, सीबीएसई ने इस बार कक्षा 12वीं का रिजल्ट 13 जुलाई को और कक्षा 10वीं का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया था। करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट 10वीं के और 87 हज़ार स्टूडेंट 12वीं की कंपार्टमेंट आई थी।