ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शनिवार (11 सितंबर) को अपने माता-पिता को पहली विमान यात्रा पर ले जाकर अपना एक और सपना पूरा किया। नीरज चोपड़ा ने अपने माता-पिता को चार्टड प्लेन में सफर कराया, जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। चोपड़ा के इस पोस्ट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। राहुल गांधी समेत कई लोगों ने नीरज चोपड़ा की तारीफ की है।
दरअसल, नीरज चोपड़ा अपने पिता सतीश कुमार और मां सरोज देवी के साथ कर्नाटक के बेल्लारी स्थित इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स ( आईआईएस) में अपने प्रमोटर जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। चोपड़ा और उनके माता-पिता के अलावा इस विमान में उनके कोच एवं जर्मनी के बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनिट्ज और ओलंपियन मुक्केबाज सतीश कुमार भी बैठे दिख रहे है।
चोपड़ा ने विमान में अपनी और अपने माता-पिता की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ‘‘आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां -पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया। सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा।’’
नीरज चोपड़ा के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स मकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने नीरज के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि ये पढ़कर अच्छा लगा।
शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, “काफी खूबसूरत। दुआ है कि आप यूं ही साथ रहकर खुशियां लुटाते रहें। मोर पावर टू यू।”
एंटरटेनमेंट कॉन्टेंट क्रियेटर विरल भयानी ने भी नीरज की ये तस्वीर ट्वीट की और लिखा कि आज नीरज का एक बड़ा सपना पूरा हो गया।
ये पढ़कर अच्छा लगा।
???? https://t.co/WthIDXgeqf— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 11, 2021
23 वर्षीय चोपड़ा ने तोक्यो खेलों में एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलंपिक पदक (स्वर्ण) जीत कर इतिहास रच दिया था। ओलंपिक में भारत का झंड़ा गाड़ने के बाद नीरज चोपड़ा पर राज्य सरकारों ने धन की वर्षा की। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नीरज को 6 करोड़ देने का ऐलान किया। वहीं पंजाब के मुख्यमंभी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2 करोड़ देने की घोषणा की।