नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम से अपना भाला वापस लेने पर दी सफाई, बोले- “मेरे कमेंट को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए”

0

टोक्यों ओलिंपिक 2020 में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच, नीरज चोपड़ा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात रखी है। वीडियो में नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम से अपना भाला वापस लेने पर सफाई देते हुए नज़र आ रहे है।

नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा वीडियो में कह रहे हैं कि आप सभी का धन्यवाद करता हूं। कि आप सभी ने इतना प्यार दिया। एक इंटव्यू में मैंने कहा कि जैवलिन पहली थ्रो करने से पहले मैंने पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम से जैवलिन ली। कुछ लोगों ने उसका बड़ा मुद्दा बना दिया है जो कि बड़ी सिंपल सी बात है, जो भी पर्सनल जैवलिन रखते हैं तो उसे सभी यूज कर सकते हैं। ये नियम है। इसमें कुछ गलत नहीं है, ये कोई बड़ी बात नहीं। इस बात को मेरा सहारा लेकर मुद्दे बना रहे हैं, मैं सभी से प्रार्थना करता हूं कि ऐसा न करें। स्पोर्ट्स सभी को मिलकर चलना सिखाता है। हम सभी खिलाड़ी प्यार से रहते हैं, कोई भी ऐसी बात न कहें जिससे हमको ठेस पहुंचे।

इस वीडियो को शेयर करते उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरी आप सभी से विनती है की मेरे कमेंट को अपने गंदे एजेंडा को आगे बढ़ाने का माध्यम न बनाए। स्पोर्ट्स हम सबको एकजुट होकर साथ रहना सिखाता हैं और कमेंट करने से पहले खेल के रूल्स जानना जरूरी होता है।”

बता दें कि, नीरज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं फाइनल की शुरुआत से पहले अपना जैवलीन तलाश रहा था तो मुझे नहीं मिल रहा था। अचानक मैंने देखा कि अशरद नदीम मेरे जैवलिन लिए घूम रहा है. मैंने उनसे कहा कि भाई मेरा जैवलिन है दे दो, मुझे इससे थ्रो करना है, तब उन्होंने वापस किया। तभी आपने देखा होगा मैंने पहला थ्रो जल्दबाजी में फेंका था। उन्होंने अपने इंटव्यू में उनकी तारीफ भी की थी।

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तमाम लोग इसे शेयर कर नीरज की हौंसलाफजाई कर रहे हैं। बता दें कि, नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए भारत को 13 साल बाद ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया था। नीरज इसी के साथ ही ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बने थे। इससे पहले भारत को साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक में शूटर अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मेडल दिलाया था।

Previous articleBollywood ‘writer’ Manoj Shukla condemned for Islamophobic rant, called out for dropping his ‘mask’
Next articleTrinamool Congress MP Nusrat Jahan blessed with baby boy, estranged husband Nikhil Jain sends special wishes to mother, baby