NDTV इंडिया बैन, केजरीवाल ने कहा दुसरे चैनल्स का भी यही हाल होगा, प्रशांत भूषण ने अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बताया

1

प्रसारण मंत्रालय की एक इंटर मिनीसट्रल समिति ने सिफारिश की है कि प्रमुख हिंदी समाचार चैनल NDTV इंडिया के प्रसारण को एक दिन के लिए ऑफ एयर किया जाए इसके पीछे कारण बताया जा रहा है पठानकोट आतंकी हमले में चैनल द्वारा कवर की गई स्टोरी को “रणनीतिक रूप से संवेदनशील” माना है।

मंत्रालय अब चैनल एनडीटीवी इंडिया से 9 नवंबर को एक दिन के लिए ऑफ एयर करने को कह सकता है।

चैनल द्वारा पठानकोट आतंकी हमले की कवरेज में हमले की महत्वपूर्ण जानकारी से आतंकवादी इन जानकारियों से फायदा उठा सकते है जो ना केवल केवल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर नुकसान का कारण बन सकता है। बल्कि नागरिक और रक्षा कर्मियों के जीवन के लिए भी खतरा हो सकता है।

जनवरी में जब पठानकोट आतंकी हमले का ऑपरेशन हुआ था तो चैनल की कवरेज में कुछ महत्वपूर्ण जानकारीयां जैसे ऐयरबेस में गोला बारूद का भंडार मिग, लड़ाकू विमानों, रॉकेट लांचर, मोर्टार, हेलीकाप्टरों, ईंधन टैंक आदि कि जानकारियां उसमें शामिल थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि के सेना के ऑपरेशन के बारे में जरूरी जानकारिया जुटा कर चैनल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

अपने जवाब में चैनल ने कहा है कि यह “विस्तारपूर्वक व्याख्या” का एक मामला है और सबसे ज्यादा इस बारे में जानकारिंया पहले से ही प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया में सार्वजनिक थी।

इस बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- सुन लो सारे चैनल वाले अगर मोदी जी की आरती नहीं उतारी तो आपका चैनल भी बंद कर देंगे

केजरीवाल के पूर्व सहयोगी और सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर खतरनाक हमला बताया।

उन्होंने कहा, “सरकार ने पठानकोट हमले की कवरेज केलिए NDTV को बंद करने का फैसला किया है और दूसरी ओर यही सरकार सर्जिकल स्ट्राइक्स को भुनाती है। ये मीडिया और अवहीव्यक्ति की आज़ादी पर एक खतरनाक हमला है।

“कल ही मोदी गोयनका अवार्ड्स देते समय कहा था कि आपातकाल जैसा दौर दुबारा नहीं लौटना चाहिए और आज उन्होंने NDTV को बंद करने का हुक्म दे दिया। पाखंडी ! ”

 

Previous articleNDTV ban: Kejriwal warns channels of similar reprisals, Prashant Bhushan calls it serious attack on free speech
Next articleपेश है जनता का रिर्पोटर का बड़ी खबरों के साथ आज का न्यूज़ बुलेटिन