NCP नेता नवाब मलिक बोले- अगर मोदी ‘भक्त’ सोशल मीडिया छोड़ दें तो देश शांत हो जाएगा

0

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए मंगलवार (3 मार्च) को कहा कि अगर मोदी ‘भक्त’ सोशल मीडिया छोड़ दें तो देश ‘शांत’ हो जाएगा।

फाइल फोटो

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात उस वक्त सोशल मीडिया पर हलचल तेज कर दी जब उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वह ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने सोमवार को ट्वीट किया था कि, ‘‘सोच रहा हूं कि इस रविवार से फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब छोड़ दूं। आप सभी को आगे इसकी जानकारी दूंगा।’’

इस पर एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि मोदी का फैसला देशहित में होगा। मलिक ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘कल मोदी जी ने संकेत दिया कि वह रविवार से सोशल मीडिया छोड़ना चाहते हैं। कुछ नेता भी (सोशल मीडिया) छोड़ने की बात कह रहे हैं। अगर सभी भक्त सोशल मीडिया छोड़ दें तो देश शांत हो जाएगा।’’ उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘‘मोदी जी का फैसला देशहित में होगा। हम इसका स्वागत करेंगे। मोदी जी फैसला लीजिए।’’

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया और खास तौर पर ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं। ट्विटर पर मोदी के पांच करोड़ 33 लाख फोलोअर्स हैं। फेसबुक पर उनके चार करोड़ 45 लाख फलोअर्स हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 3 करोड़ पांच लाख व्यक्ति फालो करते हैं। सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक पीएम मोदी की राजनीतिक सफलता में भी इसका बड़ा योगदान बताया जाता है। पीएम मोदी कई बार लोकतंत्र की मजबूती में सोशल मीडिया के योगदान की सराहना कर चुके हैं।

Previous articleElectoral fraud case: Huge setback to BJP’s Devendra Fadnavis from Supreme Court, will have to face trial
Next articleचुनावी हलफनामा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की याचिका खारिज की