अयोध्या विवाद: ‘राम मंदिर मसले पर सुप्रीम कोर्ट को डराने-धमकाने का काम कर रहा RSS’

0

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का कहना है कि राम मंदिर मसले को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सुप्रीम कोर्ट को डराने-धमकाने का काम कर रहा है, जो स्वास्थ लोकतंत्र के लिए घातक है। एनसीपी ने कहा कि यह देश संविधान से चलेगा, किसी भी संगठन की मनमर्जी से नहीं। पार्टी ने यह प्रतिक्रिया संघ द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर की गई हालिया बयानबाजी पर दी।

file photo

समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, एनसीपी ने संघ की बयानबाजी को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक करार देते हुए उसे तुरंत रोके जाने की बात कही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने राम मंदिर मुद्दे पर कहा कि संघ सुप्रीम कोर्ट को डराने-धमकाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा, उसे हर व्यक्ति और संगठन को मानना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले या बाद कोई भी ऐसी कोशिश देश-विरोधी और गैरसंवैधानिक होगी।

दीक्षित ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी भी व्यक्ति या संगठन को चाहे वह कितना भी ताकतवर या शक्तिशाली क्यों न हो, देश की सर्वोच्च न्यायपालिका को धमकाने या डराने का या चुनौती देने का कोई हक नहीं। उन्होंने कहा, ‘यह देश संविधान से चलेगा किसी भी संगठन की मनमर्जी से नहीं।

जो भी व्यक्ति या संगठन लगातार सुप्रीम कोर्ट धमकाने का काम कर रहे हैं, यह केंद्र सरकार का दायित्व है कि ऐसे संगठनों और व्यक्ति पर कार्यवाही करे। यह सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है।’ डॉ. दीक्षित ने कहा कि चुनाव से पूर्व व त्योहारों के वक्त में ऐसे बयान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करते हैं, जिससे प्रदेश में शांतिभंग की प्रबल संभावना है।

Previous articleगोवा की महिला कांग्रेस सचिव ने BJP नेता के ‘गुंडों’ पर लगाया गैंगरेप और हत्या की धमकी देने का आरोप
Next articleजब खुदकुशी करना चाहते थे एआर रहमान, सिंगर का छलका दर्द