NCHMCT JEE 2020 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, nchmjee.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड करें कैंडीडेट्स

0

NCHMCT JEE 2020 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एट्रेंस एग्जामिनेशन (National Council of Hotel Management and Catering Technology Joint Entrance Examination, NCHMCT JEE 2020) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एनसीएचएमसीटी JEE परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जारी किए हैं।

NCHMCT

यह परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 29 अगस्त 2020 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच रखा गया है। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे देश में इसके लिए 826 सेंटर्स बनाए गए हैं। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि कैंडीडेट्स अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और एक बार एडमिट कार्ड और इन्फॉर्मेशन बुलेटिन पर दिए गए निर्देशों को पढ़ लें।

हालांकि, इसके पहले NCHM JEE 2020 परीक्षा का आयोजन 25 मई को होने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण इसे 22 जून को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब परीक्षा का दोबारा शेड्यूल जारी किया गया है।

NCHM JEE 2020 Admit Card ऐसे करें डाउनलोड:

  • आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर क्लिक करें।
  • NCHM JEE 2020 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब यहां आवश्यक डिटेल्स में लॉगइन करें।
  • इसके बाद यहां पूछी गई सारी डिटेल्स एंटर करें।
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • हॉल टिकट को डाउनलोड करके एक कॉपी सेव करके भविष्य के लिए रख लें।
Previous article“किसके बोलने पर पैसे ट्रांसफर किए, कहां गए पैसे, बता नहीं तो जाने नहीं दूंगा”: सुशांत सिंह राजपूत के स्टाफ से सवाल-जवाब करती उनकी बहन-जीजा का वीडियो वायरल
Next articleDifference between ‘normal prostitute’ and Arnab Goswami….Filmmaker Ram Gopal Varma releases first look of his film ‘Arnab, The News Prostitute’ with stinging attack