मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के ‘स्वतंत्र गवाह’ किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि, किरण गोसावी वहीं शख्स है जिसकी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई थी जब वह एनसीबी की हिरासत में थे। गोसावी 2018 के एक धोखाधड़ी के मामले में भगोड़ा था और उसके खिलाफ पुणे में एफआईआर की थी।
किरण गोसावी को 2018 धोखाधड़ी के एक मामले में हिरासत में लिया गया है, जिसमें वह फरार था। 2019 में, पुणे सिटी पुलिस ने उसे वांछित घोषित किया। वह तब से लापता था और उसे केवल एनसीबी गवाह के रूप में क्रूज रेड के दौरान देखा गया था। 14 अक्टूबर को पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।
दरअसल, पुणे पुलिस की कई टीमें मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी के स्वतंत्र गवाह के पी गोसावी का पता लगाने के लिए काम कर रही थीं, जो 2018 में उसके खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के मामले में वांछित है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, हिरासत में लेने से पहले गोसावी ने कहा कि, प्रभाकर सेल झूठ बोल रहा है। मैं बस इतना अनुरोध करना चाहता हूं कि उनकी सीडीआर रिपोर्ट जारी की जानी चाहिए। मेरी सीडीआर रिपोर्ट या चैट जारी की जा सकती है, प्रभाकर सेल और उनके भाई की सीडीआर रिपोर्ट, साथ ही चैट, सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
उसने आगे कहा, कम से कम एक मंत्री या महाराष्ट्र से विपक्ष का कोई भी नेता मेरे साथ खड़ा होना चाहिए। कम से कम उन्हें मुंबई पुलिस से अनुरोध करना चाहिए कि मैं क्या मांग कर रहा हूं (प्रभाकर सेल की सीडीआर और चैट जारी करने के लिए)। एक बार उनकी रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा।
गौरतलब है कि, खुद को किरण गोसावी का बॉडी गार्ड बताने वाले प्रभाकर सेल द्वारा आर्यन खान का मामला 25 करोड़ में दबाने की बात सामने आने के बाद से गोसावी को गवाह बनाने को लेकर एनसीबी पर भी सवाल उठ रहे थे।