मुंबई: अभिनेता गौरव दीक्षित को NCB ने किया गिरफ्तार, घर से ड्रग्स और चरस बरामद

0

टेलीविजन अभिनेता गौरव दीक्षित को मादक पदार्थों के एक मामले के संबंध में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई जोनल टीम ने गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने गौरव के पास से कथित तौर पर ‘एमडी’ और ‘चरस’ जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। गौरव की गिरफ्तारी एजाज खान से पूछताछ के आधार पर हुई है।

गौरव दीक्षित
फाइल फोटो: सोशल मीडिया

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता एजाज खान और कुछ अन्य लोगों से पूछताछ के दौरान नाम उजागर होने के बाद एनसीबी पिछले कुछ महीनों से दीक्षित की तलाश कर रही थी। अधिकारी ने कहा कि अंधेरी के लोखंडवाला में दीक्षित के घर की तलाशी ली गई थी और ड्रग्स जब्त किया गया था।

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनसीबी ने टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित के घर पर छापेमारी की जहां से उन्हें एमडी और चरस बरामद हुआ। इसके बाद एजाज खान से पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है।’

एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही गौरव को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पूछताछ के लिए रिमांड पर लिए जाने की मांग की जाएगी।

 

गौरतलब है कि, ड्रग्स केस में एनसीबी ने मार्च के महीने में अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार किया था। ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था। एजाज खान पर बटाटा गैंग का ही हिस्सा होने का आरोप है।

गौरव दीक्षित ने ‘हैप्पी भाग जाएगी’, ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’, ‘दहक: अ रेस्टलेस माइंड’, ‘द मैजिक ऑफ सिनेमा’ और ‘गंगा के पार सैंया हमार’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने पॉप्युलर टीवी शो ‘सीता और गीता’ सहित कई टीवी सीरियलों और कमर्शल्स में काम किया है।

Previous articleकांग्रेस ने मायावती से दिहाड़ी मजदूरों पर की गई टिप्पणी को लेकर माफी मांगने को कहा, करेंगे विरोध-प्रदर्शन
Next articleबिहार: छात्रा ने छेड़खानी का विरोध किया तो मनचले ने दी तेजाब फेंकने की धमकी, छात्रा ने छोड़ दी पढ़ाई