बता दें कि देश के 171 शहरों खासकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में रिपब्लिक टीवी ड्यूल और कई मामलों में ट्रिपल फीड सामने आए हैं। रिपब्लिक से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि टाइम्स नाउ सहित कई अन्य चैनल पिछले कई वर्षों से ऐसा ही कर रहे हैं। वे भी हैथवे, इंडियन केबल नेट कंपनी लिमिटेड (आईसीएनसीएल), एससीओडी और बाकी अन्य वितरक नेटवर्क्स पर ड्यूल फीड चला रहे हैं।
अर्नब गोस्वामी को एक और झटका
इसके अलावा अर्नब गोस्वामी को एक और बड़ा झटका लगा है। चैनल लॉन्च होने के मात्र 10 दिन के अंदर ही गोस्वामी को तब बड़ा झटका लगा जब ‘नैतिक आधार’ पर वरिष्ठ बिजनेस रिपोर्टर चैती नरुला ने रिपब्लिक टीवी से इस्तीफा दे दिया, वहीं कुछ अन्य सूत्र निजी कारणों का हवाला दे रहे हैं।
हालांकि, चैती ने खुद इस्तीफे की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने कहा कि उन्होंने ‘नैतिक आधार’ पर ‘रिपब्लिक’ से इस्तीफा दिया है। वहीं, चैनल के सूत्रों ने बताया है कि अर्नब गोस्वामी लोगों को यह विश्वास दिला रहे हैं कि उन्होंने खुद चैती को निकाल दिया है, लेकिन चैती के करीबी सूत्रों ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि नरुला रिपब्लिक लॉन्च होने के समय से ही हैं तो अर्नब उन्हें क्यों निकालेंगे?
चैनल के सूत्रों ने बताया कि चैती के अलावा चैनल के संपादकीय और तकनीकी विभाग के कई अन्य कर्मचारियों ने अर्नब गोस्वामी के साथ काम को असहनीय करार दिया है। बता दें कि नरुला ने इससे पहले ईटी नाउ, सीएनएन-आईबीएन और वॉयन में बतौर बिजनेस रिपोर्टर और एंकर के तौर पर काम कर चुकी हैं।