नक्सलियों ने बीजेपी सांसद के फार्महाउस को ब्लास्ट कर उड़ाया, देखिए तस्वीरें

0

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने बीती रात भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सांसद के एक फार्म हाउस को विस्फोट कर उड़ा दिया। इस विस्फोट से फार्म हाउस में बने मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के ताड़ोकी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोंदानार गांव में स्थित बीजेपी सांसद विक्रम ​उसेंडी के फार्म हाउस को नक्सलियों ने बीती रात विस्फोट कर उड़ा दिया। उसेंडी कांकेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद है, बोंदानार गांव में विक्रम उसेंडी का पैतृक निवास है।

अधिकारियों ने बताया कि बीती रात नक्सलियों का एक समूह उसेंडी के फार्महाउस में पहुंचा और चौकीदार को वहां से भगा दिया। बाद में नक्सलियों ने विस्फोट कर फार्महाउस को उड़ा दिया, इस घटना में दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और नक्सलियों की खोजबीन शुरू की गई। छत्तीसगढ़ के इस नक्सल प्रभावित जिले में आज मुख्यमंत्री रमन सिंह का कार्यक्रम है। रमन सिंह इस यात्रा के दौरान ताड़ोकी से 15 किलोमीटर दूर अंतागढ़ में सभा करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

देखिए तस्वीरें :

यह तस्वीरें bhaskarworld.com न्यूज़ वेबसाइट से ली गई है।

Previous articleBJP leader arrested in Varanasi for allegedly raping a woman
Next articleMuslim girl moves Mumbai HC after college bars her from attending class in hijab. in defiance of Ministry of AYUSH’s advice