“कुछ तो शर्म करो”: मालदीव जाकर छुट्टियां मनाने वाले सितारों पर फूटा अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का गुस्सा

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी इंडस्‍ट्री के ही साथियों पर हमला बोलते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उन सिलेब्रिटीज को खरी-खोटी सुनाई है जो इस कोरोना महामारी की दूसरी और घातक लहर के बीच मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं और उसकी तस्‍वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। उन्होंने उन सभी सेलिब्रिटीज पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस भयानक परिस्थिति के बीच इन मशहूर हस्तियों को छुट्टियों की तस्वीरें साझा करने के लिए खुद पर शर्म आनी चाहिए।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड हंगामा वेबसाइट के साथ बातचीत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि, ‘कई फिल्मी हस्तियां इन दिनों मालदीव वकेशन पर हैं, जहां से वे अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। यह काफी शर्मनाक है क्योंकि इस समय दुनिया सबसे खराब स्थिति में हैं। देश मंदी की चपेट में है, लोगों के पास खाने के लिए कुछ नहीं है और ऐसे में ये लोग पैसे फेंक रहे हैं। कुछ तो शर्म करो।’

नवाजुद्दीन ने कहा, ‘वकेशन पर जाना बुरी बात नहीं है लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी सोशल मीडिया पर उसका दिखावा करना बेहद गलत है। एक समाज के रूप में इन सितारों को और बड़ा होने की जरूरत है। इन लोगों ने मालदीव को तमाशा बना रखा है।’

अभिनेता ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि टूरिजम इंडस्ट्री के साथ इनकी क्या सांठ-गांठ है लेकिन पर इंसान‍ियत के नाते, प्लीज इन वकेशन्‍स को अपने तक ही सीमित रखें। यहां हर तरफ बस परेशानी है। कोव‍िड के केस दिन-पर-दिन बढ़ते जा रहे हैं। थोड़ा तो नर्मदिल रखो। प्लीज इस तरह से परेशान व्यक्त‍ि पर तंज ना कसें। जो लोग जूझ रहे हैं, उन्हें छेड़िए मत।’

बता दें कि, इन दिनों कई फिल्मी सितारे छुट्टियां बिताने के लिए मालदीव की ओर निकले हुए हैं। इन सितारों में रणबीर कपूर, टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, आलिया भट्ट और सारा अली खान जैसे सितारों के नाम है।

Previous articleवैक्सीन की कीमतों में वृद्धि पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने जारी किया बयान, अभिनेता फरहान अख्तर और सोनू सूद ने दामों में वृद्धि को लेकर सवाल था उठाया
Next articleदिल्ली में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान