नवाज़ शरीफ की स्पीच का सोशल मीडिया पर उड़ा मज़ाक, ट्विटर यूर्जस ने लिखा-नवाज ने खुद को आज कम शरीफ दिखाया

0

संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा उठाते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की तारीफ करते हुए उसे ‘‘युवा नेता’’ बताया था। इसके साथ ही उन्होने महासभा के सत्र में अपने 20 मिनट के संबोधन में ज्यादातर कश्मीर और घाटी में मौजूदा हालात पर बात की थी।

नवाज़ की इस स्पीच पर ट्विटर यूर्जस ने जमकर मज़ाक उड़ाया,और नवाज की तुलना बेहतरीन कॉमेडियन्स से कर दी

आप भी पढ़िए नवाज़ को लेकर कुछ फनी ट्विटस

https://twitter.com/WoCharLog/status/778670211008454656

https://twitter.com/groot_world/status/778803700294758400

Previous article“Nawaz Sharif shows himself to be less Sharif, more badmaash”
Next articleArmy denies Indian forces crossed LoC to kill ‘terrorists’