नवाब मलिक ने ट्वीट पर समीर वानखेड़े की पत्नी ने मुंबई पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, क्रांति रेडकर ने चैट को लेकर दी सफाई

0

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता व महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े को लेकर मंगलवार को एक ट्वीट कर दिया, जिसपर क्रांति ने पलटवार भी किया है। क्रांति वानखेड़े ने नवाब मलिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही है।

क्रांति रेडकर

दरअसल, नवाब मलिक मे अपने ट्विटर अकाउंट पर एक कथित ट्विटर चैट के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए। यह चैट क्रांति रेडकर और कैप्टन जैक नाम के एक शख्स के बीच हुई बातचीत का है। इसमें वह शख्स उनसे दावा कर रहा है कि उसके पास नवाब मलिक और दाऊद इब्राहिम के बीच कनेक्शन होने का सबूत है।

चैट में कैप्टन जैक स्पैरो नाम का यूजर क्रांति नाम के यूजर को नवाब मलिक का दाऊद कनेक्शन का सबूत देने की पेशकश कर रहा है। शख्स ने लिखा था, “मैडम क्रांति, मेरे पास नवाब मलिक का दाऊद के साथ कनेक्शन होने के ठोस सबूत हैं, प्लीज डीएम करें।”

इसके जवाब में क्रांति ने लिखा- “आपके पास किस तरह के सबूत हैं?” शख्स ने फिर लिखा- “मेरे पास नवाब मलिक और दाऊद की फोटो है।” इसपर क्रांति ने लिखा, “प्लीज वो फोटो मुझ भेजिए। उसके बदले आपको इनाम मिलेगा।”

इसके बाद कैप्टन जैक स्पैरो नाम के यूजर ने नवाब मलिक और राज बब्बर की एक तस्वीर भेजी। इसपर क्रांति ने जवाब देते हुए लिखा, “यह तो राज बब्बर है।” इसपर यूजर ने जवाब देते हुए कहा, “हां… लेकिन राज बब्बर की पत्नी उनको प्यार से दाऊद बुलाती है।”

इस चैट को नवाब मलिक ने खुद ट्वीट किया है और लोगों से कहा है कि वे भी इस चैट को एन्जॉय करें। नवाब मलिक ने इस चैट को ‘ओह माई गॉड!’ लिखकर भी शेयर किया है। इसके बाद इस चैट पर क्रांति रेडकर की सफाई भी सामने आई है। हालांकि, नवाब मलिक द्वारा शेयर किए गए इस इस चैट को क्रांति रेडकर ने फर्जी बताया है।

उन्होंने मलिक के ट्वीट के जवाब में लिखा, “ये चैट गलत तरीके से बनाई गई है और पूरी तरह से फर्जी है। मेरी किसी से भी ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है। एक बार फिर बिना वेरिफाई किए पोस्ट किया गया। मुंबई साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करा रही हूं। समर्थकों चिंता न करें, यह हमारी भाषा और संस्कृति नहीं है।”

इस बीच अब वह व्यक्ति भी सामने आ गया है जिसके साथ क्रांति के चैट होने का दावा किया जा रहा है। शख्स ने यह स्पष्ट किया है कि नवाब मलिक ने जो चैट का स्क्रिन शॉट शेयर किया है वो एक हंसी-मजाक के तौर पर तैयार किए गए मीम्स का एक भाग है और यह एक एडिट किया हुआ कंटेट है।

क्रांति रेडकर ने उस शख्स की इस सफाई का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘अत्यंत ही दु:खद। मामला इस हद तक गिर जाएगा, इसका अंदाजा ना था।’

वहीं, अब क्रांति रेडकर ने इस पूरे मामले को लेकर मुंबई पुलिस में एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है। क्रांति ने अपनी शिकायत में कहा, “एक ट्विटर हैंडल ने मेरा झूठा हैंडल बनाया और फर्जी चैट बनाई। उस ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल फोटो के लिए मेरी एक तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है। उक्त फर्जी चैट का स्क्रीनशॉट नवाब मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल से बिना सत्यापित किए ट्वीट किया है।”

बता दें कि, 3 अक्टूबर को NCB ने मंबई में एक क्रूज पार्टी में रेड कर आर्यन खान सहित कई अन्यों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल, आर्यन खान जमानत पर जेल से बाहर हैं। इस मामले के बाद से नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं। मलिक ने समीर वानखेड़े पर बॉलीवुड के लोगों को फंसाकर फिरौती लेने का आरोप लगाया था।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleदिल्ली: तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे कीर्ति आजाद, अशोक तंवर और पवन वर्मा
Next articleSuryakumar Yadav replaces KL Rahul in India’s Test squad