“आ रहा हूं मैं”: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आरोपों के बाद नवाब मलिक का ट्वीट

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता नवाब मलिक पर कई गंभीर आरोप लगाए। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि, नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड के लोगों से लेन-देन है। वहीं, देवेंद्र फडणवीस के इन आरोपों के बाद महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा कि, आ रहा हूं मैं।

नवाब मलिक

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, “नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड के लोगों से लेन-देन है, जो ’93 मुंबई बम धमाकों के मामले में दोषी ठहराए गए हैं। उसने मामले के दोषियों से बाजार भाव से कम कीमत पर जमीन खरीदी। क्या यह सौदा टाडा कानून के तहत प्रमुख भूमि को ज़ब्त होने से बचाने के लिए किया गया था?”

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “नवाब मलिक आपने मुंबई के गुनहगारों, मुंबई में बम विस्फोट करने वालों से जमीन क्यों खरीदी? ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 20 लाख रुपये में दे दी?”

भाजपा नेता ने दावा करते हुए कहा कि, “चार प्रॉपर्टी में 100% अंडरवर्ल्ड का एंगल है, मेरे पास जो सारे सबूत हैं मैं वो सक्षम प्राधिकारी को दूंगा। मैं ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा ताकि उनको भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैं।”

वहीं, देवेंद्र फडणवीस के इन आरोपों के बाद महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने भी एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “आ रहा हूं मैं।” माना जा रहा है कि वे फडणवीस के आरोपों पर जवाब दे सकते हैं।

बता दें कि, फडणवीस ने कुछ दिन पहले कहा था कि नवाब मालिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं और दिवाली बाद वे बम फोड़ेंगे।

Previous articleटी20 वर्ल्‍ड कप 2021 से बाहर होने के बाद भावुक हुए विराट कोहली, लिखा इमोशनल मैसेज
Next articleनई राफेल रिपोर्ट को लेकर फिर से गरमाई सियासत, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना