मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक एक के बाद एक कई खुलासे करते जा रहे हैं। इस बीच, नवाब मलिक ने अब समीर वानखेड़े के दाढ़ी वाले दोस्त ‘काशिफ खान‘ का वीडियो जारी किया है, जिसमें वो एक लड़की के साथ डांस करता हुआ नज़र आ रहा है। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि, यह वीडियो क्रूज पार्टी का है।
नवाब मलिक ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि, क्रूज पर जिस दाढ़ी वाले व्यक्ति ने ड्रग्स पार्टी का आयोजन किया था, उसका नाम काशिफ खान है। उन्होंने कहा, काशिफ खान फैशन टीवी इंडिया का हैड है और वो ही क्रूज पर इवेंट ऑर्गेनाइज कराता था। इसके साथ ही उन्होंने दावा कि, वह एनसीबी की छापेमारी के दौरान वहां मौजूद था, लेकिन समीर वानखेड़े ने उसे नहीं पकड़ा, क्योंकि काशिफ वानखेड़े का दोस्त है।
Video of Kashif khan dancing on the Cruise ship pic.twitter.com/JoSsYF9Ux1
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 29, 2021
नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े काशिफ खान को लंबे समय से बचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई एनसीबी अधिकारियों ने मुझे बताया कि वह काशिफ खान पर कार्रवाई करना चाहते हैं, लेकिन समीर वानखेड़े उन्हें रोक देते हैं और कार्रवाई से मना करते हैं। इतना ही नहीं नवाब मलिक ये भी दावा किया है कि खान देश में पोर्नोग्राफी, ड्रग्स और सेक्स रैकेट चलाता है।