मुंबई क्रूज ड्रग्स केस: नवाब मलिक ने जारी किया समीर वानखेड़े के दाढ़ी वाले दोस्त ‘काशिफ खान’ का वीडियो, लड़की के साथ कर रहा है डांस

0

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक एक के बाद एक कई खुलासे करते जा रहे हैं। इस बीच, नवाब मलिक ने अब समीर वानखेड़े के दाढ़ी वाले दोस्त ‘काशिफ खान‘ का वीडियो जारी किया है, जिसमें वो एक लड़की के साथ डांस करता हुआ नज़र आ रहा है। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि, यह वीडियो क्रूज पार्टी का है।

काशिफ खान

नवाब मलिक ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि, क्रूज पर जिस दाढ़ी वाले व्यक्ति ने ड्रग्स पार्टी का आयोजन किया था, उसका नाम काशिफ खान है। उन्होंने कहा, काशिफ खान फैशन टीवी इंडिया का हैड है और वो ही क्रूज पर इवेंट ऑर्गेनाइज कराता था। इसके साथ ही उन्होंने दावा कि, वह एनसीबी की छापेमारी के दौरान वहां मौजूद था, लेकिन समीर वानखेड़े ने उसे नहीं पकड़ा, क्योंकि काशिफ वानखेड़े का दोस्त है।

नवाब मलिक ने कहा था कि क्रूज पार्टी में काशिफ खान अपनी महबूबा के साथा नाच रहा था। इस दावे के बाद उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, इसमें काशिफ खान एक लड़की के साथ डांस करता हुआ नजर आ रहा है। नवाब मलिक का दावा है कि यह वीडियो उसी क्रूज शिप का है, जिसपर छापेमारी की गई थी।

नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि समीर वानखेड़े काशिफ खान को लंबे समय से बचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई एनसीबी अधिकारियों ने मुझे बताया कि वह काशिफ खान पर कार्रवाई करना चाहते हैं, लेकिन समीर वानखेड़े उन्हें रोक देते हैं और कार्रवाई से मना करते हैं। इतना ही नहीं नवाब मलिक ये भी दावा किया है कि खान देश में पोर्नोग्राफी, ड्रग्स और सेक्स रैकेट चलाता है।

Previous articleकन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का 46 साल की उम्र में निधन, फिल्म जगत में शोक की लहर
Next articleIndia mourn tragic death of actor Puneeth Rajkumar