‘समीर दाऊद वानखेड़े’ पर नवाब मलिक का एक और बड़ा आरोप, जारी किया ‘निकाहनामा’; बताई पहली शादी की जगह और तारीख

0

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने बुधवार की सुबह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी समीर वानखेड़े से जुड़ा एक और पेपर पोस्ट किया है। इस बार उन्होंने समीर वानखेड़े का निकाह कबूलनामा पेश किया है। इसके साथ ही नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी की फोटो शेयर की है और आरोप लगाया है कि उन्होंने साल 2006 में इस्लाम धर्म के अनुसार निकाह किया था। नवाब मलिक ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए है।

समीर वानखेड़े

नवाब मलिक ने आज सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, “7 दिसंबर 2006 में, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी के बीच निकाह हुआ था। यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था।”

उन्होंने आगे कहा कि मेहर की रकम 33000 रुपये थी। गवाह नंबर 2 अजीज खान समीर दाऊद वानखेड़े की बड़ी बहन यास्मीन दाऊद वानखेड़े का पति था।

इसके साथ ही नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े और डॉ. शबाना कुरैशी के निकाहनामे का सर्टिफिकेट भी ट्विटर पर शेयर किया है।

इतना ही नहीं उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए समीर वानखेड़े और शबाना कुरैशी की फोटो भी जारी किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “एक प्यारी जोड़ी की तस्वीर। समीर दाऊद वानखेड़े और डॉ शबाना कुरैशी।”

नवाब मलिक इस मामले पर एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं जिस मुद्दे को समीर दाऊद वानखेड़े को उजागर कर रहा हूं, वह उसके धर्म से संबंधित नहीं है। मैं उन कपटपूर्ण साधनों को प्रकाश में लाना चाहता हूं जिनके द्वारा उन्होंने आईआरएस की नौकरी पाने के लिए जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है और एक योग्य अनुसूचित जाति के व्यक्ति को उसके भविष्य से वंचित किया है।

बता दें कि, इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर दलित का हक छीनकर नौकरी लेने का बड़ा आरोप लगाया था। मलिक ने कहा था कि मैं दावे के साथ एक बार फिर से कह रहा हूं कि वानखेड़े ने नकली बर्थ और कास्ट सर्टिफिकेट लगाकर ही नौकरी पाई।

नवाब मलिक ने यह भी आरोप लगाया है की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे बिना इजाजत मुंबई और महाराष्ट्र में लोगों के फोन टेप करवाते हैं। इस काम के लिए समीर वानखेडे दो आदमियों की मदद लेते हैं। जिसमें से एक आदमी मुंबई का है और दूसरा बाहर का।

Previous articleत्रिपुरा में विश्व हिंदू परिषद की रैली के दौरान मस्जिद में तोड़फोड़, दुकानों में आगजनी
Next article“ISI के साथ संबंधों पर भारतीय एजेंसियों के आरोपों की जांच में सहयोग को तैयार हूं”: अमरिंदर सिंह से दोस्ती और रिश्ते पर खुलकर बोलीं पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम