राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े पर निशाना साधा है। उन्होंने वानखेड़े ने पूछा कि, क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स के कारोबार में शामिल है? जिसपर NCB अधिकारी ने भी अपना जवाब दिया है।
नवाब मलिक ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा है कि, “समीर दाउद वानखेड़े, क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स के कारोबार में शामिल है? आपको इसका जवाब देना चाहिए क्योंकि उनका केस पुणे कोर्ट में लंबित है। यह रहा सबूत…” अपने इस ट्वीट के साथ नवाब मलिक ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें किसी केस का जिक्र है।
Sameer Dawood Wankhede, is your sister-in-law Harshada Dinanath Redkar involved in the drug business ?
You must answer because her case is pending before the Pune court.
Here is the proof pic.twitter.com/FAiTys156F— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 8, 2021
नवाब मलिक के इन आरोपों पर समीर वानखेड़े की तरफ से कथित तौर पर सफाई भी दी गई है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने कहा है कि यह केस 2008 का है और उस वक्त वह एनसीबी में नहीं थे। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कि उन्होंने 2017 में शादी की है इसलिए इतने पुराने केस से उनक कोई संबंध नहीं है।
I wasn't even in service when the case happened in Jan 2008. I married Kranti Redkar in 2017, then how am I associated with the case anyway?: Mumbai NCB Zonal Dir Sameer Wankhede (in file pic) on Maharashtra Min Nawab Malik's tweet on his sister-in-law Harshada Dinanath Redkar pic.twitter.com/cr0zXnq5VX
— ANI (@ANI) November 8, 2021
बता दें कि, नवाब मलिक एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं। वे अब तक कई खुलासे कर चुके हैं, जिसके बाद समीर वानखेड़े को अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत छह मामलों की जांच से अलग कर दिया गया है। अब इस मामले की जांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुमार सिंह करेंगे।