नवाब मलिक ने ‘समीर दाउद वानखेड़े’ को फिर घेरा, ‘सबूत’ दिखा पूछा- क्या आपकी साली ड्रग्स के कारोबार में शामिल है?; NCB अधिकारी ने भी दिया जवाब

0

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े पर निशाना साधा है। उन्होंने वानखेड़े ने पूछा कि, क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स के कारोबार में शामिल है? जिसपर NCB अधिकारी ने भी अपना जवाब दिया है।

नवाब मलिक

नवाब मलिक ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा है कि, “समीर दाउद वानखेड़े, क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स के कारोबार में शामिल है? आपको इसका जवाब देना चाहिए क्योंकि उनका केस पुणे कोर्ट में लंबित है। यह रहा सबूत…” अपने इस ट्वीट के साथ नवाब मलिक ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें किसी केस का जिक्र है।

नवाब मलिक के इन आरोपों पर समीर वानखेड़े की तरफ से कथित तौर पर सफाई भी दी गई है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने कहा है कि यह केस 2008 का है और उस वक्त वह एनसीबी में नहीं थे। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कि उन्होंने 2017 में शादी की है इसलिए इतने पुराने केस से उनक कोई संबंध नहीं है।

बता दें कि, नवाब मलिक एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं। वे अब तक कई खुलासे कर चुके हैं, जिसके बाद समीर वानखेड़े को अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत छह मामलों की जांच से अलग कर दिया गया है। अब इस मामले की जांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय कुमार सिंह करेंगे।

Previous articleकिसान आंदोलन पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार को सुनाई खरी-खोटी, बोले- 600 किसान शहीद हुए, लेकिन दिल्ली के नेताओं का एक शोक संदेश तक नहीं गया
Next articleउत्तर प्रदेश: 9 साल की बच्ची से 14 वर्षीय युवक ने किया बलात्कार