मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड-शो के दौरान गुब्बारों में आग लगने के बाद धमाका हो गया, जिससे उस वक्त कुछ देर के लिए अफ़रा-तफरी का माहौल बन गया। यहां शनिवार को हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता आरती की थाली लेकर राहुल गांधी की ओर आए। रोड शो के दौरान हीलियम से भरे गुब्बारों ने आरती की थाली में रखे हुए दिए से अचानक आग पकड़ ली थी, जिसके कारण आग का भभका आ गया था, इससे करीब 15 फुट दूर रथ पर सवार राहुल एवं अन्य कांग्रेस नेता चौंक गये थे।
इस घटना के बाद पुलिसवाले अलर्ट होते दिखे और सभी को सुरक्षा घेरे के अंदर ले लिया गया, लेकिन उस वक्त कुछ देर के लिए अफ़रा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन हादसा चौंकाने वाला था। हालांकि इस घटना के बाद भी राहुल गांधी ने अपना आठ किलोमीटर लंबा रोड शो जारी रखा।
घटना से जुडा एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और कुछ न्यूज चैनल इसे राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक बता रहे हैं। वहीं, इस संबंध में मध्य प्रदेश पुलिस ने कहा कि जबलपुर में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई।
देखिए वीडियो
Congres wokers brought Aarti Thali and Baloon and it caught fire. But Rahul Gandhi will say BJP is involved… Let's do some inquiry CBI, SIT, Judicial , Palatial whatever… https://t.co/ZczxbztOMc
— NRI-BJP Saurabh ???????? (@saur008) October 7, 2018
समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस संबंध में जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने ‘भाषा’ को बताया, ‘राहुल की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है।’ जब उनसे सवाल किया गया कि क्या गुब्बारे में कल लगी आग के मामले में किसी को गिरफ्तार किया है, इस पर उन्होंने कहा, ‘ऐसा कोई आतंकवादी गुट तो नहीं है, जिसे गिरफ्तार किया जाए।’
उन्होंने आगे कहा, ‘कौडी लाल राय पिछले 30 साल से कांग्रेस का कार्यकर्ता है और पार्टी से विधानसभा का टिकट मांग रहा है। उसकी पत्नी जबलपुर के भेड़ाघाट की ब्लॉक अध्यक्ष हैं। वह राहुल गांधी की आरती करना चाह रहा था और उसके साथ तिरंगे गुब्बारे थे। इसी दौरान आरती की थाली के दिये से गुब्बारों में अचानक आग लग गई और आग का भभका आ गया था।’
सिंह ने बताया, ‘चूक तब होती है जब एसपीजी एवं हमारे लेयर में वह घुस गये हों। वह तो हमारे लेयर के बाहर 15 फुट की दूरी में घटना हो रही है जिसमें कोई भी आदमी घायल तक नहीं हुआ, किसी का एक बाल भी नहीं जला। निश्चित तौर पर आग का भभका निकला था।’