प्रेगनेंसी की फेक न्यूज़ पर फूटा अभिनेत्री नरगिस फाखरी का गुस्सा, ट्विटर पर वेबसाइट को जमकर सुनाई खरी-खोटी

0

फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नरगिस फाखरी अब भारत में अच्छी-खासी पहचान बना चुकी हैं। फिलहाल, अभी वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अमावस’ को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई हैं। लगातार प्रमोशन के सिलसिले में उनकी कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेकिन इसी बीच एक वेबसाइट ने नरगिस की प्रेग्नेंसी की खबर छाप दी जिससे वो काफी गुस्सा हो गईं और उन्होंने उस वेबसाइट को जमकर फटकार भी लगाई।

नरगिस फाखरी
फाइल फोटो: नरगिस फाखरी

दरअसल, एक न्यूज़ वेबसाइट ने ये खबर चलाई कि क्या नरगिस अपने बॉयफ्रेंड Matt Alozo से प्रेग्नेंट हैं? इस खबर के सामने आते ही नरगिस फखरी बेहद नाराज हो गई। नरगिस ने तुरंत कई ट्वीट कर न्यूज़ वेबसाइट को लताड़ लगाई है।

नरगिस फाखरी ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये बहुत ही बेहूदा बात है। आप कैसे यूं गलत खबर चला सकते हैं और मेरी बेइज्जती कर सकते हैं? क्योंकि मेरा वजन बढ़ गया है। जिसने भी ये खबर लिखी है, उसे मेरे बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है और इस खबर का एक-एक शब्द गलत है, आपको अपने फैक्ट्स चेक करने चाहिए।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘इस खबर को अभी अपनी ऑनलाइन साइट से हटा लें। आपके रिपोर्टर ने ना केवल गलत रिपोर्ट छापी बल्कि उसे बॉडी शेम किया, जो शायद किसी बीमारी से पीड़ित है। कोई भी खबर छापने से पहले अपने फैक्टेस जांच लें।’

फिल्म ‘अमावस’ की बात करें तो ये 1 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में सचिन जोशी, विवान भतेना, मोना सिंह और अली असगर जैसे स्टार्स नजर आएंगे। फिल्म तो भूषण पटेल डायरेक्टर कर रहे हैं। तीन साल के लंबे गैप के बाद नरगिस फाखरी फिल्म अमावस के साथ बड़े पर्दे पर लौट रही हैं।

Previous articleसपा-बसपा गठबंधन के बाद राहुल गांधी का ‘एकला चलो’ फॉर्मूला, यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
Next articleNoida factory provides space to 60 Muslim women for Friday prayers amidst hostile attitude from BJP government