‘कश्मीर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ ने नरेन्द्र मोदी के बयान को आज नाकाम कोशिश करार दिया।
कश्मीर में जारी संघर्ष पर मोदी ने कल अशांत कश्मीर के लोगों के लिए, दिए बयान में इंसानियत, जम्हूरियत तथा कश्मीरियत ढांचा के तहत वार्ता करने की इच्छा का संकेत दिया था।