नेशनल कॉन्‍फ्रेंस ने पीएम मोदी से घर बार छोड़ने वाले सीमाई बाशिंदों के साथ दिवाली मनाने की अपील की

0

सीमा पार से लगातार जारी गोलाबारी की पृष्ठभूमि में जम्मू कश्मीर में हालात को ‘विस्फोटक’ बताते हुए नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के आसपास रहने वाले ‘घर बार छोड़ चुके’ लोगों के साथ दीवाली मना कर उदाहरण पेश करने की अपील की।

नेकां के प्रांतीय प्रमुख देवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि लगातार गोलाबारी की पृष्ठभूमि में हालात बहुत ‘विस्फोटक’ हैं और नेताओं से राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठने और समस्या का सामाधान तलाशने का आग्रह किया।
राणा ने पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रभावित सीमाई गांवों का दौरा करने के दौरान कहा, ‘दीवाली अमावस्या को है और प्रधानमंत्री को दीया जलाकर सीमा के अंधकार को दूर करना चाहिए। मोर्टार गोले और भारी हथियारों से गोलीबारी से शांति भंग हो रही और बाशिंदों में खौफ है जो कि महिलाओं, बुजुर्गों, बीमारों और बच्चों के साथ सुरक्षा के लिए भागे भागे फिर रहे हैं।’

Previous articlePakistan v/s West Indies: History beckons as Pakistan eye 9-0 rout ahead of third Test
Next articleFBI move ‘unprecedented’, ‘deeply troubling’: Hillary Clinton