तनुश्री दत्ता के सनसनीखेज आरोपों पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्‍पी

0

बॉलीवुड फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से चर्चा में आने वालीं अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए है। तनुश्री ने बताया कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ कि शूट के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। वहीं, अब नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। नाना पाटेकर का कहना है कि तनुश्री का आरोप बेबुनियाद हैं और इस मामले को लेकर मैं कोर्ट तक जाऊंगा।

नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों के जवाब में मिरर नाउ से कहा, ‘यौन उत्पीड़न का क्या मतलब है? उस समय सेट पर मेरे साथ 50-100 लोग मौजूद थे।’ इस बातचीत के दौरान नाना पाटेकर ने आगे कहा, ‘मैं देखूंगा कि इस पर क्या कानूनी कार्यवाही हो सकती है, लोग कुछ भी कह सकते हैं। मैं अपना काम करना जारी रखूंगा।’

बता दें कि बॉलीवुड फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से चर्चा में आने वालीं अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने सेट पर हुई बदसलूकी के 10 साल पुराने मामले में नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए है। तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा है कि, नाना पाटेकर ने मेरे साथ गलत व्यवहार किया। मेरे कॉन्ट्रैक्ट में ऐसा कुछ नहीं था जिन सीन्स की डिमांग की गई।’ तनुश्री का कहना है कि ‘नाना फिल्म के गाने में मेरे साथ कुछ इंटिमेट सीन्स करना चाहते थे।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘जब उन्होंने इस बारे में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से बात की और कहा कि नाना को कहें कि वह दूर रहें। ऐसे में उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, क्योंकि मैं इंडस्ट्री में नई थी।’

वहीं, तनुश्री दत्ता ने बुधवार को एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, ‘मुझे धमकी दी गई और मेरी गाड़ी पर हमला किया गया, जबकि मेरे माता-पिता इसमें बैठे हुए थे उत्पीड़न वर्षों तक जारी रहा। मुझ पर यह हमला नाना पाटेकर के आदेश पर एक राजनीतिक दल ने किया था।’

जब पार्टी का नाम बताने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘एमएसएन (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना), यह स्वयं ही एक दयनीय पार्टी है। वे चीजों को तोड़कर खुद के लाभ हासिल करने के लिए चीजें भी कर रहे हैं। उनके पास बीजेपी या कांग्रेस की तरह खुद का कोई दर्जा नहीं है।’

उन्होंने नाना पाटेकर को अपराधी बोलते हुए कहा कि बॉलीवुड के अन्य बड़े सितारों को उनके साथ काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आपको अपराधियों के साथ काम नहीं करना चाहिए, आपको उन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहिए जो लड़कियों को परेशान करते हैं। आपको उन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहिए जो लड़कियों को परेशान करने के बाद राजनीतिक पार्टी के गुंडों को लड़की और उसके परिवार को उखाड़ फेंकने और अपनी कार पर हमला करने के लिए बुलाते हैं।’

Previous articleमध्य प्रदेश: राहुल गांधी का तंज- ‘बेटी पढ़ाओ, लेकिन BJP के विधायकों से बचाओ’
Next articleK J Alphons presents Tourism Awards, launches Incredible India Mobile App