बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले की आरोपी और बिहार की पूर्व कल्याण मंत्री मंजू वर्मा शनिवार को बेगुसराय सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ मंच साझा करते नजर आईं। बता दें कि गिरिराज सिंह शनिवार को बेगूसराय में चुनावी रैली कर रहे थे और उनके साथ मंच पर मंजू वर्मा भी मौजूद थीं।

मंजू वर्मा का नाम बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में आया था और जिसके बाद उन्हें नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था। मंच पर उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं, इस तस्वीर को लेकर लोग बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहें है। मंजू वर्मा पर मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस से जुड़े आर्म्स एक्ट केस में मामला दर्ज है और वह जेल में बंद थीं। फिलहाल, मंजू वर्मा जमानत पर बाहर हैं।
Former Bihar minister Manju Verma who is out on bail in Muzaffarpur shelter home case seen on stage during Union Minister and NDA candidate Giriraj Singh's rally in Begusarai yesterday. Verma had been arrested under arms act linked to the Muzaffarpur case pic.twitter.com/pYPWOBZDMv
— ANI (@ANI) March 31, 2019
गौरतलब है कि, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों के यौन उत्पीड़न के केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। सुप्रीम कोर्ट की तीखी टिप्पणियों और चौतरफा बन रहे दबाव के बाद पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में मंजू वर्मा का नाम आने के बाद उनके गांव में छापेमारी की गई थी जहां से 50 से अधिक जिंदा कारतूस मिले थे जिसके बाद उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था।
बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का करीबी माना जाता है। इसी कांड को लेकर मंजू वर्मा को बिहार की नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था। आवास पर अवैध हथियार के मामले में मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेखर वर्मा ने 29 अक्टूबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।
बता दें कि मंजू वर्मा को लेकर बिहार सरकार पहले ही कई बार सवालों के घेरे में आ चुका है और एनडीए की फजीहत हुई है। अब ऐसे में मंजू वर्मा का बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के साथ नजर आना कई सवाल खड़े करता है और विरोधी पार्टियां इस मुद्दे का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में कर सकती है। वहीं, इस तस्वीर को लेकर लोग भीजेपी पर भी जमकर निशाना साध रहीं है।
इनका मुखौटा बेनक़ाब हो गया है, ये धूर्त और पाखंडी लोग हैं जो ये कहते थे की ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ देखिए इनके साथ कौन लोग हैं वहीं मंजू वर्मा जिन पर कई बेटियों की असमत से खिलवाड़ कराने का आरोप लगा। #WahModiJiWah @AmitaBhushan1 @MahilaCongress @BiharPMC @sushmitadevmp @INCIndia pic.twitter.com/EHcyIrMRGQ
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPandySing) March 31, 2019
बेगूसराय: गिरिराज सिंह के साथ दिखीं पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा, आर्म्स एक्ट मामले में जमानत पर जेल से बाहर आईं हैं मंजू वर्मा, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की घटना के बाद मंजू वर्मा को देना पड़ा था मंत्री पद से इस्तीफा।
रिपोर्ट: नितेश रंजन @amitabhojha pic.twitter.com/KhUD0PrLhM
— News24 India (@news24tvchannel) March 30, 2019
मुजफ़्फ़रपुर शेल्टर हाउस कांड की मुख्य अभियुक्त मंजू वर्मा भाजपा नेता गिरिराज सिंह की स्टार प्रचारक हैं.
बेटी बचाना है! मंजू वर्मा से ?#fekoslovakia #LokSabhaElections2019 #IPL2019
— Chokidar OF FEKOSLOVAKIA (@CH0WKIDAR_PM) March 31, 2019
मुजफ्फरपुर बालिका गृह में 34 लड़कियों के यौन शोषण केस की आरोपी पूर्व मंत्री मंजू वर्मा बेगूसराय में @BJP4India के चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री के साथ मंच में, क्या ऐसे लोगों के सहयोग से चुनाव लड़ने वाली पार्टी देश में महिलाओं की सुरक्षा कर सकती है #EkHiChowkidarChorHai
— Hari Shankar Shukla (@hsshukla1961) March 31, 2019
मुजफ़्फ़रपुर शेल्टर हाउस कांड की मुख्य अभियुक्त मंजू वर्मा भाजपा नेता गिरिराज सिंह की स्टार प्रचारक हैं.
बेटी बचाना है! मंजू वर्मा से ?
— दलित एकता मंच बिहार (@N04ptXI5LjzNu78) March 31, 2019
भाजपा की अंटी अंकल के साथ ..
भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व जब भी बिहार जाता है तो वो खासतौर पर मंजू वर्मा से संपर्क साधते है , जिनका सभी इंतजाम विशेष रूप से किया जाती है ..
अब बताओ देशद्रोही कौन है .. pic.twitter.com/7VY6yQoFSX— बाळासाहेब….? (@BalasahebKawle) March 31, 2019