पहली बार किसी मुस्लिम ऐक्टर को मिला ऑस्कर अवॉर्ड

0

89वें ऑस्कर अवॉर्ड में इस बार कुछ नया हुआ है, महेरशला अली अभिनय के लिए ऑस्कर जीतने वाले पहले मुस्लिम बन गए हैं। उन्हें फिल्म ‘मूनलाइट’ में नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार दिया गया। फिल्म ‘लायन’ के लिए नॉमिनेट हुए ऐक्टर देव पटेल को हराकर बेस्ट ऐक्टर इन सपॉर्टिंग रोल का अवॉर्ड हासिल किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 43 वर्षीय अली को ऑस्कर समारोह की पहली ट्राफी के तौर पर सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता की श्रेणी में पुरस्कार अभिनेत्री एलीशिया विकान्दर ने दिया। महेरशला अली ने काफी विनम्रता भरे शब्दों में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं अपने सभी टीचर, मेरे सभी प्रफेसर को धन्यवाद कहना चाहूंगा, जो लगातार कहते कि यह तुम्हारे बारे में नहीं था।

यह तुम्हारे बारे में नहीं, यह इन कैरक्टर के बारे में है, तुम सेवक हो। तुम इसकी कहानी, इसके कैरक्टर पर काम करो।’ अली ने ‘मूनलाइट’ डायरेक्टर बैरी जेंकिन्स और फिल्म के कास्ट और क्रू को भी धन्यवाद दिया। अली का वास्तविक नाम महेरशला लहरशबाज है और उन्होंने वर्ष 1999 में इस्लाम धर्म ग्रहण कर लिया था।

Previous article‘AFSPA is no cure for militancy, it aggravated the disease’
Next articleABVP का विरोध करने वाली कारगिल शहीद की बेटी का मजाक उड़ाने पर ट्रोल हुए सहवाग और रणदीप हुड्डा