उत्तर प्रदेश में आए दिन अपराध की सनसनीखेज घटनाओं ने ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद राज्य में जंगलराज आ गया है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के बिसरख के तिगरी गांव में रविवार रात कुछ लोगों ने एक युवक से मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि तिगरी गांव में रहने वाले रवि का झगड़ा उसके पड़ोस में रहने वाले कमल, महेंद्र, चंद्रपाल और कमल की पत्नी मुन्नी से किसी मामूली बात को लेकर हो गया। चारों ने लाठी-डंडे से रवि की जमकर पिटाई कर दी।
इसके बाद गंभीर हालत में रवि को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज करके चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।