बेहतरीन खिलाड़ी हमेशा बेहतरीन ही होते है इसका एक ताजा नमूना एक अजीब से वीडियो में देखने को मिला। IPL विवादों से जुड़ा प्रमुख नाम ललित मोदी ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है जिसे देखने पर पता चलता है कि एक अच्छा खिलाड़ी हमेशा अच्छा परफार्म करता है।
वीडियो लंदन में एक अभ्यास सत्र के दौरान विकेट पर रखे गिलास के सिक्के पर निशाना लगाने की चुनौति के रूप में था। दिग्गज खिलाड़ियों को इसमें बाॅलिंग कर गिलास पर निशाना लगाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन इन वरिष्ठ किक्रेटरों का निशाना चूकता हुआ नजर आया।
वीडियो में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी मुरलीधरन ने अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाते हुए गेंद फैंकी और गिलास के सिक्के को उड़ाते हुए शानदार मिसाल पेश की। हालांकि यह वीडियो कई वर्ष पुराना है लेकिन ललित मोदी के ट्वीट करने के बाद एक बार फिर से इस वीडियो को लोगों ने देखना शुरू कर दिया।
देखिए यह वीडियो
@GrahamSwann throws a #challenge to #Muttiah 2 knock a #coin from a #glassedge on?of a #wicket . Just 1 #word – #superb – #worldsgreatest ?? pic.twitter.com/nQvRho3jHA
— Lalit Kumar Modi (@LalitKModi) November 3, 2017