VIDEO: श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी मुरलीधरन ने गिलास पर रखे सिक्के को हवा में उछाल दिया

0

बेहतरीन खिलाड़ी हमेशा बेहतरीन ही होते है इसका एक ताजा नमूना एक अजीब से वीडियो में देखने को मिला। IPL विवादों से जुड़ा प्रमुख नाम ललित मोदी ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है जिसे देखने पर पता चलता है कि एक अच्छा खिलाड़ी हमेशा अच्छा परफार्म करता है।

वीडियो लंदन में एक अभ्यास सत्र के दौरान विकेट पर रखे गिलास के सिक्के पर निशाना लगाने की चुनौति के रूप में था। दिग्गज खिलाड़ियों को इसमें बाॅलिंग कर गिलास पर निशाना लगाते हुए देखा जा सकता है। लेकिन इन वरिष्ठ किक्रेटरों का निशाना चूकता हुआ नजर आया।

वीडियो में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी मुरलीधरन ने अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाते हुए गेंद फैंकी और गिलास के सिक्के को उड़ाते हुए शानदार मिसाल पेश की। हालांकि यह वीडियो कई वर्ष पुराना है लेकिन ललित मोदी के ट्वीट करने के बाद एक बार फिर से इस वीडियो को लोगों ने देखना शुरू कर दिया।

देखिए यह वीडियो

Previous articleबैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू के साथ इंडिगो एयरलाइन स्टाफ ने की बदसलूकी
Next articleIn Gujarat Vikaas pagal ho gaya hai aur pragati bhaag gayi hai