मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया

0

मुंबई पुलिस बुधवार की सुबह-सुबह अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के विवादास्पद एंकर और संस्थापक अर्नब गोस्वामी के आवास पहुंची। मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है।

अर्नब गोस्वामी

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुबंई पुलिस का कहना है कि, रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर की आत्महत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अर्नब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया। रिपब्लिक टीवी ने अर्नब के घर के लाइव फुटेज भी दिखाए जिसमें पुलिस और अर्नब के बीच झड़प होती दिख रही है। अर्नब ने पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें परिवार से बात करने से रोका गया। अर्नब गोस्वामी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उनकी सास और ससुर, बेटे और पत्नी पर शारीरिक हमला किया।

Previous article“Virtual firecrackers this Diwali”: Archana Puran Singh of The Kapil Sharma Show extends extraordinary support to Rajasthan CM to ban firecrackers
Next articleArnab Goswami arrested; Republic TV taken in custody in dramatic fashion; days after lashing out at Salman Khan with ‘Bigg Boss of drugs’ jibe