अखिलेश पर मुलायम का हमला, बोले- ‘गठबंधन नहीं होता तो समाजवादी पार्टी की बनती सरकार’

0

राजनीतिक दृष्टि से देश के सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता में धमाकेदार वापसी की है। साथ ही बिखरे विपक्ष को पार्टी ने जहां धूल चटा दी, वहीं अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा-कांग्रेस गठबंधन की करारी हार मिली है।

बता दें कि, मायावती ने इन चुनावों में हार का दोष ईवीएम मशीनों पर थोप दिया है जबकि अखिलेश यादव ने जनता को ही दोषी करार दे दिया है। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) को मिली हार पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अगर अखिलेश यादव कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करते तो सपा की पक्का जीत होती।

इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘गठबंधन नहीं होता तो समाजवादी की सरकार बनती।’ इतना ही नहीं मुलायम सिंह यादव ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी गठबंधन का समर्थन नहीं किया था। मुलायम ने कहा, ‘जो कोई भी कह रहा है कि मैंने गठबंधन को सपोर्ट किया था वह झूठ बोल रहा है। कांग्रेस को यहां कोई पसंद नहीं करता, उसकी क्या जरूरत थी जबकि 2012 में पूर्ण बहुमत के साथ हम लोग सरकार में आए थे।’

इतना ही नही अखिलेश पर निशाना साधते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि, ‘मेरे निकट के सारे जीत गए।’ यह बोलकर वह अपने भाई शिवपाल यादव का जिक्र करना चाहते थे जो कि जसवंत नगर सीट से जीत गए। मुलायम सिंह यादव ने यह भी कहा कि गठबंधन की अपने अहंकार की वजह से हार हुई है। मुलायम ने कहा, ‘अगर आप लोग किसी ठेलेवाले से बात करेंगे तो वह कहेगा कि उसने हर बार सपा को वोट दिया है लेकिन इस बार वह सपा को नहीं देना चाहता क्योंकि नेताजी का अपमान हुआ है।’

Previous articleहोली का हुंगदड़ मचाने वालों ने पत्रकार की तोड़ी कमर
Next articleEXCLUSIVE: गोवा फॉरवर्ड पार्टी कुछ शर्तों के साथ कांग्रेस को दे सकती है समर्थन