मौत की झूठी अफवाह फैलाने वालों पर बुरी तरह भड़के मुकेश खन्ना, जमकर लगाई लताड़; दी कड़ी चेतावनी

0

टीवी सीरियल ‘महाभारत’ और ‘शक्तिमान’ में अपने शानदार अभिनय से हर आयु वर्ग के लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाले मशहूर अभिनेता मुकेश खन्ना ने मौत की झूठी अफवाह फैलाने वालों को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने अफवाह फैलाने वाले लोगों को चेताया है और पुलिस ऐक्शन लेने के लिए भी कहा है। बता दें कि, करीब एक हफ्ते पहले उनके निधन की अफवाह उड़ी थी।

मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “किसने फैलाई मेरी मौत की झूठी ख़बर! बहन के निधन्न के शोक में सात दिन ख़ामोश रहने के बाद आज अपनी ख़ामोशी तोड़ रहा हूँ,और पहला प्रश्न पूछ रहा हूँ उस शख़्स से या उन लोगों से जिन्होंने मेरी मौत की झूठी ख़बर सोशल मीडिया पर फैलाई। क्या आपके घर में माँ बाप भाई बहन दादा दादी है कि नहीं? अगर इनमे से एक की इस तरह झूठी ख़बर फैल जाए तो क्या संताप होगा आपको जानने वाले और दूर नज़दीक रहने वाले आपके परिवार जनों को, शुभचिंतकों को। इसका इल्म है आपको??”

अभिनेता ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “कुछ कमज़ोर दिल वालों को सदमा तक पहुँच सकता है। ज़मीर नाम की कोई चीज़ है आपके अन्दर कि नहीं? संवेदनशीलता का थोड़ा सा जज़्बा भी आपके अन्दर है कि नहीं? अगर होता तो आप कभी इस तरह की घिनोनी हरकतें नहीं करते। वो भी तब जब हम एक दूसरे के लिए स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे लिखा, “इसके पहले भी कई ऐक्टर्ज़ की इस तरह की झूठी ख़बरें आपने पोस्ट की है। क्या मिलता है आपको? आपके सोशल मीडिया अकाउंट में व्यूज़ का कुछ इज़ाफ़ा! कितनी घटिया सोच है आप लोगों की!!! मैं पर्दाफ़ाश करूँगा आप लोगों का और इसकी सज़ा आपको भुगतनी पड़ेगी। अपने विचार और वेदना प्रकट की है मैंने अपनी इस विडीओ में। देखिए और फ़ॉर्वर्ड मत कीजिए ऐसी अफ़वाहों को, बिना उनके सच जाने।”

बता दें कि, मुकेश खन्ना टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘‘शक्तिमान’’ से बहुत चर्चित हुए थे। वहीं, छोटे परदे पर बीआर चोपड़ा के ‘‘महाभारत’’ में भीष्म पितामह के किरदार से उन्होंने जबरदस्त शोहरत पाई थी।

Previous articleनेताओं और नौकरशाहों के लिए अपनी विफलता एवं अयोग्यता स्वीकार करना मुश्किल होता है, यह उनके स्वभाव में नहीं है: दिल्ली हाई कोर्ट
Next articleCondolences pour in after journalist Rifat Jawaid loses both parents within six days; mother Abeda Khatoon passes away unaware of husband Shabbir Ahmad’s death