विश्‍व कप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी, BCCI ने दिए संकेत

0

विश्व कप 2019 में भारतीय टीम के सुपरस्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की धीमी पारी की लगातार क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस आलोचना कर रहे हैं। इस बीच समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर आ रही है कि इस विश्व कप के ठीक बाद पूर्व कप्तान धोनी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। पीटीआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया है कि धोनी वर्ल्ड कप में ही अपना आखिरी मैच खेलेंगे और इसके बाद रिटायरमेंट ले लेंगे। हालांकि, बीसीसीआई या धोनी की तरह से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Images via Reuters

पीटीआई के मुताबिक ऐसी संभावना है कि भारतीय टीम का मौजूदा विश्व कप में अंतिम मैच महेंद्र सिंह धोनी के लिये भी आखिरी मुकाबला हो सकता है। अगर भारतीय टीम फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करती है और लार्ड्स पर 14 जुलाई को विश्व कप में जीत हासिल करती है तो भारतीय क्रिकेट के महान क्रिकेटरों में से एक के लिये यह आदर्श विदाई होगी।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ”महेंद्र सिंह धोनी के बारे में आप कुछ नहीं कह सकते। लेकिन ऐसी संभावना नहीं है कि वह इस विश्व कप के बाद भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने तीनों प्रारूपों से कप्तानी छोड़ने का फैसला भी अचानक ही लिया था तो इस बारे में भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है।”

मौजूदा चयन समिति के अक्टूबर में होने वाली आम सालाना बैठक तक रहने की संभावना है और वह निश्चित रूप से अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी विश्व टी20 को देखते हुए बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर देगी। हालांकि, भारत के यहां विश्व कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद न तो टीम प्रबंधन और न ही बीसीसीआई इस मुद्दे पर बात करना चाहता है।

जहां तक रन जुटाने की बात है तो धोनी ने विश्व कप में सात मैचों में 93 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं, लेकिन इससे उनकी स्ट्राइक रोटेट करने की अक्षमता नहीं दिखाई देती। हालांकि, कुछ ने उनकी बल्लेबाजी में इच्छा की कमी और कुछेक ने एक फिनिशर के रूप में उनकी कम होती काबिलियत की ओर इशारा किया।

पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने भी उनके बल्लेबाजी करने के रवैये की आलोचना की। इससे टीम प्रबंधन अच्छी तरह से जानता है कि वे अपने ‘प्रिय कप्तान को विश्व कप से आगे नहीं खिला सकते हैं। उनका मैदान पर योगदान अपार है जो हर प्रेस कांफ्रेंस में हर खिलाड़ी के उनकी तारीफ करने से साफ दिखता है।

Previous articleमुंबई में मूसलाधार बारिश के बीच अमिताभ बच्चन ने शेयर किया मजाकिया मीम, देखें लोगों ने कैसे लिए मजे
Next article“We didn’t fight a political party in the 2019 election. Rather, we fought the entire machinery of the Indian state”