MPSOS Ruk Jana Nahi Exam Result 2020: मध्य प्रदेश ‘रुक जाना नहीं’ कक्षा 12वीं के नतीजे mpsos.nic.in पर जारी

0

MPSOS Ruk Jana Nahi Exam Result 2020: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड (एमपीएसओएस) ने राज्य सरकार की ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत हुई कक्षा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। नतीजे मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड (MPSOS) की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जारी किए हैं।

मध्य प्रदेश

जो छात्र-छात्राएं ‘रूक जाना नहीं’ योजना के अंतर्गत कक्षा 12 की परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब एमपीएसओएस की वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित हुई थी।

ऐसे चेक करें MPSOS class 12 result 2020:

  • सबसे पहले MPSOS की आधिकारिक वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद नीचे दिए लिंक “RUK Jana Nahi” Yojna Exam August 2020 Class 12th Result” पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर जाएं, यहां अपना रोल नंबर डालें और क्लिक करें।
  • आपका MPSOS class 12 result 2020 आपके सामने होगा।
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट संभाल कर रख लें।

बता दें कि, इससे पहले मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (एमपीएसओएसबी) ने कुछ दिन पहले ही ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत हुई कक्षा 10वीं की परीक्षा के नतीजे भी जारी किए थे।

Previous articleUnlock power sector to achieve Mission Aatmanirbhar Bharat, industrialist Naveen Jindal writes
Next articleFarmers’ protest against controversial Bills take dramatic turn after tractor set on fire near India Gate