मध्य प्रदेश: शिक्षा मंत्री का विवादित बयान, बोले- ‘गुरु के सम्मान में तालियां नहीं बजाईं तो अगले जन्म घर-घर जाकर बजानी पड़ेंगी’, देखिए वीडियो

0

आज पूरे देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर हो रहे विभिन्न आयोजनों के बीच मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री का एक विवादित बयान सामने आया है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि अगर आपने गुरु के सम्मान में तालियां नहीं बजाने तो अगले जन्म में घर-घर जाकर तालियां बजानी पड़ेगी। शिक्षा मंत्री के इस आपत्तिजनक बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रहीं है।

शिक्षक दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने भीड़ में मौजूद लोगों में ताली बजाने को लेकर उत्साह कम होता देख यह आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं देख रहा हूं हमारे कुछ साथी ताली बजा नहीं रहे हैं, केवल हाथ हिलाकर ताली बजाने का बहाना कर रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर गुरु के सम्मान में आपने तालियां नहीं बजाईं, तो अगले जन्म में घर-घर जाकर तालियां बजाना पड़ेगा।’ इसके बाद उन्होंने सभी मौजूद लोगों से तालियां बजवाईं और तालियों की गड़गड़ाहट को सुनकर कहा, ‘इसका मतलब है कि कोई अगले जन्म में घर-घर जाकर तालियां नहीं बजाना चाहता।’

शिक्षा मंत्री के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग शिक्षा मंत्री के इस बयान की काफी आलोचना कर रहें है।

गुरु के सम्मान में तालियां नहीं बजाईं तो अगले जन्म घर-घर जाकर बजानी पड़ेंगी'

मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने विवादित बयान देत हुए कहा, 'गुरु के सम्मान में तालियां नहीं बजाईं तो अगले जन्म घर-घर जाकर बजानी पड़ेंगी'

Posted by जनता का रिपोर्टर on Wednesday, 5 September 2018

Previous articleFans pray for Dilip Kumar’s health after he is admitted Lilavati Hospital
Next articleकानपुर के एसपी सिटी ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर