मां के घर में ही किराएदार बनकर रह रहा था सालों से खोया हुआ ये बेटा, पढ़िए क्या हुआ आगे

0

ऐसा तो आपने बहुत सुना हो कि, सच्चे दिल से मांगी गई दुआ कभी न कभी पूरी हो ही जाती है। लेकिन एक मां कि दुआ कुछ इस तरिके से पूरी होगी इसका अंदाजा उस मां को भी नही था। जी हां दरअसल महिला को एक दिन पता चला कि बीस दिनों से उसके घर में रह रहा उसका किराएदार ही उसी का खोया हुआ बच्चा राजू है। मां ने अपने सात साल से खोए बेटे की तलाश देशभर में की। मां और बेटे की मिलन कि ये कहानी जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

बिहार के बेगुसराय जिले के फुलबड़िया थाना के गंज टोले की शबाना परवीन और उसके बेटे राजू की बिछड़ने व मिलने की कहनी फिल्मी है। दरअसल जून 2009 में राजू अपने पड़ोसी के एक बच्चे के मुंडन संस्कार में गया था, जहां से वह अचानक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चला। राजू की तलाश करती रही उसकी मां अजमेर से मुबंई के हाजी दरगाह समेत कई मंदिर-मस्जिद में मन्नतें मांगती रही, लेकिन वो नहीं मिला। तब जाकर फलवड़िया थान में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया। लापता होने के सात साल बाद जनवरी 2017 में परवीन को राजू अपने घर में ही मिल गया।

परवीन के किराएदार ऑटो चालक मोहम्मद अरमान को राजू बरौनी में भटकते मिला और उसे काम देने की मांग की थी। काम मिलने के बाद वह उसके साथ उसके घर में रहने लगा। अचानक एक दिन परवीन ने चाय पीने के दौरान राजू को देखा तो वह उसे पहचान गई, लेकिन राजू अपनी मां को पहचान नहीं पाया। परवीन ने उसे फोटो एलबम दिखाया और बचपन के दोस्तों को दिखाया तब जाकर उसे याद आया और उसने अपनी मां को पहचान लिया।

 

Previous articleNC-BJP clash: 4 detained, restrictions imposed
Next articleTamil Nadu Governor’s surprising decision, invites Panneerselvam for meeting first