अमेरिका के ओकलहोमा राज्य में महिला शराब के नशे में इतनी धुत्त थी कि वाहन के बाहर गिर पड़ी जिसके बाद उसके तीन वर्षीय बच्चे ने स्टीयरिंग संभाल कर गाड़ी को किनारे लगाया। उस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पोनटोटोक काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय के मुताबिक 33 वर्ष की ताओला फॉस्टर के खिलाफ अपने बच्चों को खतरे में डालने का मामला दर्ज़ किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जब ताओला के अपनी गाड़ी से गिरने के बाद उनके बच्चे ने स्टीयरिंग व्हील संभाल कर गाड़ी को ट्रैफिक से निकल कर किनारे लगाया।
अमेरिकन ख़बरों के अनुसार, घटना के वक़्त उस बच्चे का जुड़वा भाई यानि ताओला का दूसरा जुड़वा बेटा भी उस गाड़ी में मौजूद था। पुलिस के अनुसार बच्चों को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई है। अपनी सफाई में महिला ने बताया कि उसके एक बेटे ने सीट बेल्ट खोलने की कोशिश की थी जिसको ठीक करते वक़्त वह गाड़ी से गिर पड़ी।