नोटबंदी के फैसले से पहले ही सितंबर में बैंकों में जमा हो गई थी 102 लाख करोड़ रुपये की रकम, देखिए चौंकाने वाले आंकड़े

0

500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने के मोदी सरकार के फैसले पर चौतरफा बहस हो रही है। सरकार अपने फैसले को काले धन पर बड़े प्रहार के तौर पर बता रही है, अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है  कि सरकार ने नोट बंदी की सूचना अपने करीबियों को पहले दे दी थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मोदी सरकार पर आरोप लगा रहे है कि उसने 500 और 1000 के नोटों को चलन से बाहर करने से पहले अपने करीबियों को आगाह कर दिया था। और उन्होंने अपना सारा काला धन ठिकाने लगा दिया।

केजरीवाल ने इसमें सबूत के तौर पर कहा कि कुछ बैंकों में जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने में खूब पैसा जमा किया गया। उन्होंने कहा कि उन्हें शक पैदा होता है कि आखिर ये कौन लोग थे।

इस बात में कोई दो राय नही है कि सितंबर महीने में (2016) बैंकों में पिछले दो साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा पैसे जमा किये। आरबीआई के आंकड़ों की माने तो सितंबर महीने में (2016) में बैंकों ने कुल 102,08,290 करोड़ रूपये बैंकों में जमा किये जो कि अगस्त 2016 से 5.89 लाख करोड़ ज्यादा थे।

कोबरापोस्ट की खबर के अनुसार, आरबीआई के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले दो सालों में बैंकों में जमा कुल राशि सितंबर 2016 में सबसे ज्यादा थी। इससे पहले बैंकों में जमा की गई राशि में उछाल साल 2015 में आया था। उस वक़्त बैंकों में 89,98030 करोड़ रूपये जमा हुए थे। यह जून 2015 की राशि से 1.99 लाख करोड़ ज्यादा थे।

ग्रोथ और डिपाजिट के लिहाज से देखें तो सितंबर 2016 में सबसे ज्यादा पैसे बैंकों में जमा किये गए। साल 2015 में सितंबर के ही महीने की बात करें तो उस वक़्त बैंकों में कुल 8997120 करोड़ जमा हुए यह 9.97 प्रतिशत की वृद्धि थी। यह महत्वपूर्ण है कि साल 2016 में यह ग्रोथ 13.5 प्रतिशत के रिकॉर्ड स्तर पर है।

कांग्रेस के प्रवत्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी आरोप लगाया कि नोट बदलने से पहले इस फैसले की जानकारी चुनिंदा लोगों को थी। उन्होंने आरबीआई के आंकड़ों के हवाले से सितंबर माह में हुए डिपॉजिट पर सवाल उठाया।

सुरजेवाला ने सरकार ने पूछा कि इतनी बड़ी राशि अचानक खातों में कैसे आ गई? उन्होंने आरोप लगाया कि यह अप्रत्याशित बढ़ोतरी काले धन को सफेद करने की कहानी बताती है।

 

Previous articleDemonetisation of Rs 500, Rs 1000: Mamata Banerjee flays move to put indelible ink
Next articlePregnant woman suffers burns after falling asleep on her iPhone 7