मथुरा: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, आपस में टकराईं कई गाड़ियां

0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) के प्रमुख मोहन भागवत की गाड़ी हादसे की शिकार हो गई है। यह हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ है, जब वे वृंदावन जा रहे थे।

फोटो- ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वृंदावन जाते वक्त उनकी गाड़ी का टायर अचानक फट गया। राहत की बात ये है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत इस हादसे में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि काफिले की आगे की गाड़ी का टायर फट गया जिस कारण से बाकी की गाड़ियों में टक्कर हुई।

हादसे के बाद मोहन भागवत के लिए दूसरी गाड़ी मंगाई गई जिसमें बैठकर वे मथुरा के लिए रवाना हो गए। ख़बरों के मुताबिक, मथुरा में उनका कार्यक्रम है।

Previous articleDemonetisation ‘biggest disaster’ and GST ‘great stunt’: Mamata Banerjee
Next articleराहुल का तंज, हमारी परियोजनाओं का पुन: उद्घाटन कर अपना बताने का ड्रामा कर रही है BJP