VIDEO: मोहम्‍मद शमी के साथ कथित संबंधों को लेकर पाकिस्‍तानी महिला ने तोड़ी चुप्‍पी, हसीन जहां द्वारा लगाए सभी आरोपों का दिया जवाब

0

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बुरी तरह फंस गए हैं। शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच अब उस पाकिस्तानी महिला अलिश्बा का भी बयान आ गया है, जिसपर हसीन जहां ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। अलिश्बा ने दुबई में शमी से मिलने की बात तो स्वीकार की, लेकिन इस भारतीय तेज गेंदबाज को धन देने की बात से इनकार कर दिया जिसका उनकी पत्नी ने दावा किया था।

File Photo: (Hindustan Times/Shivam Saxena)

बता दें कि अलिश्बा का नाम विवाद में तब सामने आया जब शमी की पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाया कि उनके इस पाकिस्तानी महिला के साथ संबंध हो सकते हैं। साथ ही हसीन जहां ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए दावा किया था कि शमी ने ब्रिटेन में रहने वाले मोहम्मद भाई के कहने पर अलिश्बा से कथित तौर पर पैसे लिए थे। अलिश्बा से पहले मोहम्मद शमी ने भी हसीन जहां के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, अलिश्बा ने एक चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि, ‘‘हां, मैं उससे (शमी) मिली थी। मैं दुबई आती जाती रहती हूं, क्योंकि मेरी बहन शारजाह में रहती है। एक व्यक्ति के तौर पर, मैं सचमुच शमी को पसंद करती हूं। कोई भी प्रशंसक जब एक मशहूर हस्ती को आदर्श मानता है तो वह हमेशा अपने आदर्श से मिलने का ख्वाब देखता है। मेरी भी किसी और प्रशंसक की तरह उनसे (शमी) से मिलने की इच्छा थी, मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ी बात है।’’

हसीन ने तब संकेत दिया था कि पाकिस्तान और दुबई की महिला मित्रों से कथित संबंधों के चलते हो सकता है कि उनके पति ने अपने देश को भी धोखा दिया हो। इससे बाध्य होकर प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने इस मामले में बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी संस्था को एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा। हसीन ने एबीपी न्यूज चैनल से कहा था कि, ‘‘अलिश्बा पाकिस्तानी नागरिक है और शमी ने दावा किया था कि उसने उन्हें पैसा दिया है। शमी ने मुझे यह नहीं बताया कि यह राशि किस काम के लिए दी गयी है। मैं नहीं जानती लेकिन अगर वह मुझे धोखा दे सकता है तो वह देश को भी धोखा दे सकता है।’’

हसीन जहां के आरोपों पर अलिश्बा ने कहा कि वह और शमी केवल दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि, ‘‘मैं उनकी प्रशंसकों में से एक हूं, इसी तरह मैं शमी की मित्र बनी। उनके लाखों प्रशंसक हैं और मैं भी इन सामान्य प्रशंसकों में से एक हूं। मैंने उन्हें मैसेज भेजे थे।’’ साथ ही अलिश्बा ने इनकार किया कि वह ब्रिटेन स्थित मोहम्मद भाई को जानती हैं। उन्होंने इस चीज से भी इनकार किया कि वह शमी के साथ होटल में गई थीं जिसका हसीन ने आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा कि, ‘‘नहीं, मैं सीधे अपनी बहन के घर में गई थी। हालांकि मैं अगले दिन सुबह करीब नौ बजे होटल गई थी और उनके (शमी) साथ नाश्ता किया था।’’ उन्होंने कहा कि, ‘‘मैं मोहम्मद भाई को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती और मेरा उनसे कुछ लेना देना नहीं है। हमारे बीच धन संबंधित लेन देन नहीं हुआ था, जो व्यक्ति किसी से झूठ नहीं बोलता, वह देशद्रोही कैसे हो सकता है।’’

वहीं दिन में हसीन ने शमी पर लगाये आरोपों के संबंध में कोलकाता अलीपुर अदालत में मजिस्ट्रेट को बयान दिया है।अदालत से निकलने के बाद वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर गई, जहां उन्होंने लिखित याचिका सौंपी। बता दें कि शमी की पत्नी ने शमी पर घरेलू हिंसा और व्यभिचार के आरोप लगाए थे, जिससे इस गेंदबाज के खिलाफ जमानती और गैर जमानती धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर कई गंभीर धाराओं में कोलकाता में मुकदमा दर्ज करा दिया है। केस में परिवार के तीन और सदस्यों के नाम भी हैं। हसीन ने शमी पर दहेज मांगने, दुष्कर्म, मारपीट करने और हत्या के प्रयास आदि जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि जहां ने शमी की अन्य महिलाओं के साथ वाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर पर हुई बातों के स्क्रीनशॉट अपने फेसबुक पोस्ट पर साझा किए थे।

Previous articleFirst music video and now endorsing Ramdev’s Patanjali, Amruta Fadnavis faces condemnation from women’s group
Next articleओडिशा में भारतीय वायुसेना का प्लेन क्रैश, पायलट की हालत गंभीर