राहुल गांधी ने PM मोदी को जीत की दी बधाई, प्रधानमंत्री बोले- थैंक्यू

0

यूपी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों के रुझान आ चुके हैं, जिनके मुताबिक बीजेपी ने 300 का आंकड़ा भी पार कर लिया है। वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को यूपी और उत्तराखंड जीत के लिए बधाई दी, वहीं कुछ ही मिन्टों के बाद पीएम मोदी ने भी उन्हे थैंक्यू कहा।

वहीं आपको बता दें कि, इससे पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर देश की जनता को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि हम हर क्षण देश के लोगों की सेवा और हित में काम करते हैं। हमें सवा सौ करोड़ देशवासियों की ताकत पर भरोसा है।

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट कर पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ उनके कार्यकर्ता को जीत पर बधाई दी।

Previous articlePM overjoyed at poll results, terms it as ‘very humbling’
Next article‘समझाने से नहीं, बहकाने से मिलता है वोट’, अखिलेश यादव ने जनता के सर मढ़ा हार का आरोप