‘समझाने से नहीं, बहकाने से मिलता है वोट’, अखिलेश यादव ने जनता के सर मढ़ा हार का आरोप

0

अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता में हार के कारणों पर बात करते हुए कहा कि समझाने से नहीं बहकाने से मिलता है वोट। उन्होंने अपने एक्सप्रेस-वे की तुलना पीएम मोदी की बुलेट ट्रेन से करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को शायद बुलेट ट्रेन चाहिए इसलिए उन्होंनें वहां वोट किया।

आगे उन्होंने कहा कि पंाच साल मुझे जो मौका मिला उसमें मैंने प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया और उम्मीद करूंगा कि जो सरकार बनेगी वो प्रदेश का और विकास करेगी।

एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सभाओं में लोग तो बहुत आए तो मोबाइल हाथों में लेकर लेकिन उन्होंने पता नहीं वोट क्यों नहीं किया।

इसके अलावा अखिलेश यादव की हार का दर्द बार-बार उनकी जंबा से निकलता रहा उन्होंने जनता पर तंज करते हुए कहा कि शायद लोगों ने बुलेट ट्रेन के लिए वोट किया हो।

Previous articleराहुल गांधी ने PM मोदी को जीत की दी बधाई, प्रधानमंत्री बोले- थैंक्यू
Next articleVideo: ‘आप’ की हार पर पत्रकार दिबांग ने कहा ‘आम आदमी पार्टी पटखनी खाकर फिर से आती है’