मोदी के मंत्री ने ट्वीट कर बाल गंगाधर तिलक को बताया पंजाब केसरी

0

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार(23 जुलाई) को स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को उनकी जयंती पर याद किया। लेकिन उन्होंने लोकमान्य के जन्मदिन को पंजाब केसरी के रूप में गलत तरीके से संबोधित किया।

सोशल मीडिया पर उनका ट्वीट वायरल होने के बाद उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया और एक नया ट्वीट कर ‘पंजाब केसरी’ की जगह पर ‘लोकमान्य’ लिखा। बता दें कि, तिलक का जन्म 23 जुलाई, 1856 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ था।

लेकिन जब तक वह अपने ट्वीट को डिलीट करते तब तक कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया था। वहीं दूसरी और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके ट्वीट पर सवाल भी उठाए।

बता दें कि, पीएम मोदी ने भी स्वतंत्रता सेनानियों बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर याद किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, बाल गंगाधर तिलक और चंद्र शेखर आजाद को उनकी जयंती पर भारत के स्वंतत्रता संग्राम में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए याद कर रहा हूं।

 

Previous articleChange of guard at Rashtrapati Bhavan begins with knock on the door
Next articleअपने पहले भाषण में बोले राष्ट्रपति कोविंद, हमें ऐसे समाज का निर्माण करना हैै जिसकी ‘बापू’ ने कल्पना की थी