हाफिज सईद के साथ प्रधानमंत्री मोदी की वायरल होने वाली तस्वीर के पीछे की सच्चाई

0

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर जिसमें वह 26/11 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड, हाफिज सईद के हाथ मिलाते हुए दिख रहे है व्हाट्सएप व सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

इस तस्वीर में फेसबुक पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट दिखाया गया था जिसमें हिंदी में एक संदेश लिखा हुआ था कि, आजम खान ने जारी की फोटो हाफिज सईद और मोदी पाकिस्तान में मिलते हुए, देखों देशद्रोहियों गद्दार कौन।

ये तस्वीर काफी तेजी के साथ शेयर की गई थी। इस तस्वीर के शेयर किए जाने में एक फेसबुक अकाउंट का यूआरएल fb.com/damodardasmodi भी था। हालांकि इस यूआरएल के माध्यम से इस संदेश लिंक पर नहीं पहुंचा जा सकता है। ये लिंक अब समाप्त हो गया है।

आपको बता दे कि इस तस्वीर के साथ फोटोशाॅप के माध्यम से छेड़खानी की गई थी ये तस्वीर असल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ मोदी की मुलाकात के दौरान ली गई थी। जिसे सावधानीपूर्व हाफिज सईद के साथ बदल दिया गया था।

जबकि मूल तस्वीर में 2015 दिसम्बर के दौरान पीएम मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात को दिखाया गया था।

Previous articleराम जेठमलानी ने जेटली से कहा- ‘मेरी सलाह मानिए, जो पूछा जा रहा है वही जवाब दीजिए’
Next articleएक और जवान ने वीडियो जारी कर अधिकारियों पर उठाए सवाल, कहा- ‘कुछ अफसरों ने जवानों को गुलाम समझ रखा है’