जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट बंदी की घोषणा कर दी है, पीएम मोदी पर जनता के लाखों लोगों का मजाक बनाने का आरोप लगता रहा है।
नोटबंदी की घोषणा के कुछ घंटों बाद वो तीन दिन के लिए जापान के लिए रवाना हो गए, मोदी ने उन लोगों के दुख का मज़ाक उड़ाया जिनके घरों में शादी होनी थी और मोदी की नोटबंदी की घोषणा के बाद वो परेशानियां सह रहे थे।
फिर गोवा में उन्होंने कतार में खड़े लोगों को घोटाले में शामिल होने वाला बताया, हालांकि उनके समर्थकों ने बाद में स्पष्ट किया है वो उपहास के रुप में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए कहा गया था।
शनिवार को पीएम ने ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधिन में आम नागरिकों को 100 रुपये के लिए होने वाली परेशानी का मज़ाक उड़ाया।
अपने भाषण के संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ‘आप लोगों ने मुझे सिर्फ भाषण देने के लिए बुलाकर समझदारी दिखाई है गाना गाने को न कहकर आपने अच्छा किया नहीं तो आप लोग निश्चित तौर पर अपने पैसे वापस मांग लेते वो भी 100 रुपये के नोटों में।’
लेकिन पत्रकार और सोशल मीडिया यूजर्स पीएम मोदी द्वारा उड़ाए गए इस बात से बेखबर नही रहे।
This is the most insensitive PM India ever had. V sad. https://t.co/ERhgt2R0mY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 19, 2016
The cold play while the poor suffer!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2016
More than 60 people have died standing in cash queues across India while PM attends a rock concert & makes fun of their plight. Stunning.
— Krishan Partap Singh (@RaisinaSeries) November 19, 2016
PM cracks a joke about demonetisation at @coldplay concert: says if they want a refund on tickets it will be in 100 Rupee notes.
— Suhasini Haidar (@suhasinih) November 19, 2016
After the death of 50 plus people! Hugely poor taste! https://t.co/mmO2SBLCxi
— Swati Chaturvedi (@bainjal) November 19, 2016
I was there at the concert and appalled at the brazen manner in which @narendramodi was being repeatedly plugged. #HeartlessCOLDPM
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) November 19, 2016
>55 ppl died due to demonetization and Modi didn't say a word. But quick to address Cold Play concert attended by the rich! #HeartlessCOLDPM
— Gaurav Pandhi गौरव पांधी (@GauravPandhi) November 19, 2016