सोशल मीडिया पर एक वी़डियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि कुछ मॉडल्स हवाई पट्टी पर खड़ी हैं और एक टर्बोप्रॉप उनके ठीक पीछे से उड़ान भरता है। टर्बोप्रॉप के हवा में पहुंचने पर हवाई पट्टी पर खड़ी मॉडल्स झुक जाती हैं।
वहीं इस वीडियो में शामिल एक मॉडल कह रही है कि हम यहां एक प्राइवेट हवाई पट्टी पर हैं और यहां पर एक प्लेन हमारा इंतजार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टंट को डीजीसीए(DGCA) सुरक्षा मानकों का उल्लंघन मान रही है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टंट को लेकर एविएशन रेग्युलेटरी बॉडी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने संज्ञान लिया है।
देखिए यह वीडियो:
Models stood on airstrip as pvt plane took off from right behind them,DGCA Sources say probe has begun for aviation security rules violation pic.twitter.com/CjP5WHPkjd
— ANI (@ANI) July 14, 2017
ख़बरों के मुताबिक, डीजीसीए के एक अधिकारी ने बताया कि रेग्युलेटर को गुरुवार की रात यह विडियो मिला और वह मामले की जांच कर रहा है। एक बार जांच पूरी हो जाए तब यह पता लग पाएगा कि इस विडियो को कहां और कब फिल्माया गया है।
DGCA Sources told ANI: Inquiry has begun against the private plane and the group of models. Information of location not divulged yet.
— ANI (@ANI) July 14, 2017
समाचार एंजेसी ANI के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि निजी विमान और मॉडल के समूह के खिलाफ जांच शुरू हो गई है।