भारत में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या 1 अरब के पार

0

भारत सरकार ने मंगलवार(18 अप्रैल) को ट्वीट कर बताया कि देश में मोबाइल फोन उपभोक्ताओं की संख्या एक अरब के आंकड़े को पार कर गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सभी 22 लाइसेंस प्राप्त  सेवा क्षेत्रों (एलएसए) में मोबाइल फोन ग्राहकों की कुल संख्या 1027166644 हो गई है।

फोटो: साभार

रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 65142091 है। यानी एमपी में पूरे भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 6.34% की हिस्सेदारी है। गुजरात में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 61933564 है (कुल भारतीय संख्या में 6.03% की हिस्सेदारी)।

वहीं, कर्नाटक में उपभोक्ताओं की संख्या 61379397 है जो भारत के कुल ग्राहकों की तुलना में 5.98 फीसदी है। राजस्थान में ग्राहकों की संख्या 59527922 है जो देश भर में कुल उपभोक्ताओं की संख्या का 5.8 प्रतिशत है।

वहीं, उत्तर प्रदेश(पश्चिम) में 56670705 है जो कुल संख्या का 5.52 फीसदी है, जबकि उत्तर प्रदेश (पूर्व) में ग्राहकों की संख्या 91116232 है। बता दें कि चीन और भारत दुनिया में सिर्फ दो देश हैं जहां एक अरब से अधिक मोबाइल ग्राहक हैं।

भारत में मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल अब रिक्शा चालक से लेकर घरों में काम करने वाले नौकर तक कर रहे हैं और यही इसके नए धारक बने हैं। यह बढ़ोत्तरी मोबाइल फोन के शुल्क में भारी कमी होने की बदौलत हुई है।

पढ़ें- किस राज्यवार उपभोक्ताओं की संख्या-

 

 

 

Previous articleCM has stressed for unity in taking govt forward: Sengottaiyan
Next article‘AAP’s plea in HC to use VVPAT machines, acceptance of defeat’