आप भी जानिए दुनिया में मोबाइल कनेक्शन के मामले में भारत कितने नम्बर पर आता है?

0

मोबाइल फोन कनेक्शन के मामले में भारत दुनिया में चीन के बाद दूसरे नंबर पर है और साल 2015 की तीसरी तिमाही में देश में प्रति सेकेंड 1.75 कनेक्शन लिए गए।

संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि भारत मोबाइल फोन कनेक्शन के मामले में दुनिया में चीन के बाद दूसरे नंबर पर है और इसका बढ़ना जारी है।

पीटीआई की खबर के अनुसार, उन्होंने इस बारे में ब्योरा उपलब्ध कराया, जिसके मुताबिक वर्ष 2015 में चीन में करीब 129 करोड़, भारत में 100 करोड़ और अमेरिका में 38 करोड़ कनेक्शन थे जबकि वर्ष 2013 में यह क्रमश: 122 करोड़, 88. 6 करोड़ और 31 करोड़ थे।

सिन्हा ने देश में मोबाइल फोन कनेक्शन के बारे में बताया कि वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में भारत में करीब 1.39 करोड़ मोबाइल फोन कनेक्शन लिए गए, जो प्रति सेकेंड 1.75 कनेक्शन थे।

Previous articleमेनका गांधी ने अरविंद केजरीवाल को क्यों लिखी चिट्ठी?
Next articleYogi Adityanath wishes Muslims on Hazrat Ali’s birth anniversary, gets trolled by followers