मुंबई: MNS कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, उत्तर भारतीयों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, दखिए वीडियो

0

महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी एक बार फिर से देखने को मिली है। महाराष्ट्र के सांगली जिले में मनसे के कार्यकर्ताओं का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सड़क पर उत्तर भारतीयों की पिटाई करते नजर आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को MNS के कथित कार्यकर्ता हाथ में लाठी लेकर सड़कों पर उतरे और सामने जो भी उत्तर भारतीय दिखा उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे। यहां तक कि लोगों की डंडे और लात-घूसों से पिटाई की गई।

ख़बरों के मुताबिक, राज ठाकरे की पार्टी ने सांगली में ‘लाठी चलाओ भैय्या हटाओ’ नाम से पर-प्रांतीय हटाओ मुहिम शुरू की है। मनसे का आरोप है कि सांगली स्थित एमआईडीसी में पर-प्रांतीयों को नौकरी दी जा रही है। यहां 80 फीसदी नौकरी सिर्फ और सिर्फ मराठी लोगों को दी जाए। इसी वजह से MNS के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर अपनी गुंडागर्दी का परिचय दिया।

बता दें कि, यह कोई पहली बार नही है कि MNS कार्यकर्ताओं ने इस तरह की गुंडागर्दी की हो, इससे पहले भी मराठी और गैर मराठी के मुद्दे पर MNS कार्यकर्ता अपनी गुंडागर्दी दिखा चुके हैं।

देखिए वीडियो

Previous articleBSF के अफसरों की तानाशाही पर जवान ने उठाए सवाल, वीडियो हुआ वायरल
Next articleबिहार के शिक्षा विभाग के मुताबिक, कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं